दिल्ली में एटीएम कार्ड क्लोनिंग गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Webdunia
शनिवार, 2 नवंबर 2019 (17:04 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर इसमें शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर उसके पास से 67 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
 
100 से ज्यादा लोग बने शिकार : अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त डॉ. जी. राम गोपाल नायक ने शनिवार को बताया कि एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करने वाला यह गिरोह पिछले दो साल से अधिक समय से सक्रिय था और इस दौरान इन लोगों ने 100 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। इन लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस में भी एटीएम कार्ड क्लोनिंग का मामला दर्ज है।
 
नायक ने बताया कि इनकी पहचान श्रेहंस नितिन कोठाडिया (38), अनुभव नायक ऊर्फ बाबू (23) तथा दिलशाद (33) के रूप में हुई है। इनके पास से 67 क्लोन किए गए एटीएम कार्ड, एक स्कीमिंग मशीन, दो खुफिया कैमरा, एक एमएसआर राइटर तथा एक लैपटॉप बरामद किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड के साथ धोखाधड़ी की बढ़ती आपराधिक घटनाओं की शिकायतों को देखते हुए अपराध शाखा ने एसीपी पंकज सिंह की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया जिसने एक नवंबर को तीनों को सराय काले खान बस टर्मिनल के पास से गिरफ्तार किया गया है।
 
इस तरह करते थे क्लोनिंग : पुलिस पूछताछ में पता चला कि गिरोह के लोग देश भर में एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करने का काम करते थे। इन लोगों ने स्वीकार किया किया स्क्रीमिंग मशीन और खुफिया कैमरा उसे एक नाईजीरियाई नागरिक से मिला है।

स्क्रीमिंग मशीन को एटीएम में लगा देते थे जिससे कार्ड का पूरा डाटा रिकॉर्ड कर लिया जाता था और खुफिया कैमरे से एटीएम कार्ड की पिन को रिकार्ड कर आसानी से एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर ली जाती थी। पुलिस इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है ताकि इसमें शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा सके।
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

pan 2.0 project : PAN 2.0 आने से क्या अवैध हो जाएगा पुराना PAN Card

ICG ने अंडमान के पास से किया 5500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

LIVE: SC में बोले पीएम मोदी- संविधान की मूल प्रति में भगवान राम

अगला लेख
More