Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

घर के AC में फंसा अजगर, निकालकर जंगल में छोड़ा

हमें फॉलो करें घर के AC में फंसा अजगर, निकालकर जंगल में छोड़ा
, बुधवार, 21 जुलाई 2021 (22:16 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के छतरपुर में एक घर में लगे एयर कंडीशनर (एसी) से 2 फुट लंबा अजगर देख सबसे होश उड़ गए। दरअसल, एसी के काम नहीं करने के बाद परिवार के सदस्यों ने उसमें झांककर देखा तो वे चौंक गए। एक्जॉस्ट ट्यूब के जरिए एक अजगर एसी में घुस गया था और वहां फंस गया।

परिवार ने तत्काल इसकी जानकारी गैर लाभकारी वन्यजीव संरक्षण संगठन ‘वन्यजीव एसओएस’ की हेल्पलाइन को दी। संगठन के एक अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम के दो सदस्यों ने तत्काल संबंधित परिवार के घर पहुंचकर एसी यूनिट को बाहर निकाला, उसके पुर्ज़े अलग किए और फिर फंसे सांप को बाहर निकाला। इसके बाद सांप की जांच की गई और ठीक पाए जाने पर उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

वहीं दिल्ली के वसंत कुंज में राष्ट्रीय पादप जीनोम अनुसंधान संस्थान (एनआईपीजीआर) के उद्यान में लगे जाल में पांच फुट लंबा धामण सांप फंस गया। सांप ने बाहर निकलने का खूब प्रयास किया लेकिन वह और फंसता चला गया। बाद में संगठन के कर्मियों ने जाल काटकर सांप को मुक्त कराया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड : CM पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटन और चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों के लिए 200 करोड़ के पैकेज की घोषणा की