कब्र में दफन हो चुका मुर्दा पहुंचा घर, चौंक उठे परिजन...

अवनीश कुमार
रविवार, 9 अगस्त 2020 (14:50 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना चकेरी के अंतर्गत पत्नी से झगड़कर एक व्यक्ति घर से चला गया और फिर जब नहीं लौटा तो पत्नी ने थाना चकेरी में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई और फिर कुछ दिनों के बाद चकेरी पुलिस को एक शव बरामद हुआ जिसकी पहचान उसकी पत्नी ने अपने पति के रूप में की और फिर पुलिस ने पत्नी को पति का शव सौंपते हुए रीति-रिवाज के साथ उसका शव भी दफना दिया गया लेकिन शव दफनाने के अगले ही दिन मृत घोषित हो चुका व्यक्ति अपने घर पहुंच गया जिसे देख उसकी पत्नी भी चौंक गई।

पति के घर लौटने की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद अब पुलिस भी इस बात की पड़ताल में लग गई है कि जिस व्यक्ति के शव को दफनाया गया था वह कौन था और कहां से आया था।

क्या है मामला : कानपुर के थाना चकेरी में अहमद हसन की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी पत्नी ने लिखवाई थी जिसके बाद से पुलिस अहमद हसन की तलाश कर रही थी। इस दौरान पत्नी ने यह भी पुलिस को बताया था कि उसके पति अहमद से छोटी सी बात पर झगड़ा हो गया था और वह नाराज होकर घर से चले गए और फिर लौटकर नहीं आए।

लेकिन गुमशुदगी के 3 दिन बाद पुलिस को एक शव बरामद हुआ जिसकी शिनाख्त अहमद हसन के रूप में उसके परिजन व पत्नी ने भी कर दी जिसके बाद पुलिस ने लिखा-पढ़ी करते हुए शव को परिजनों के हाथों सौंप दिया और फिर परिजनों ने रीति-रिवाज के तहत उसको दफना भी दिया गया। लेकिन दफनाने के 2 दिन बाद अहमद हसन वापस घर लौट आया।

अहमद हसन को जिंदा देख परिजन हैरान रह गए और पहले उन्हें अहमद के जिंदा होने पर विश्वास ही नहीं हो रहा था लेकिन फिर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। घर पहुंची चकेरी पुलिस ने अहमद हसन से पूछताछ की तो उसने बताया कि पत्नी से झगड़ा हो गया था और वह नाराज होकर चला गया था लेकिन जब उसका गुस्सा शांत हुआ तो वह वापस घर आ गया है।

अहमद हसन की घर वापसी से परिजन बेहद खुश हैं लेकिन पुलिस बेहद हैरान है कि जिस व्यक्ति की पहचान परिजनों ने अहमद हसन के रूप में की थी वह कौन है और वही अब पुलिस परिजनों पर भी सवाल खड़े कर रही है कि उन्होंने गलत व्यक्ति की पहचान अहमद हसन के रूप में क्यों की जिसको लेकर एक बार फिर से मामले की तफ्तीश शुरू हो गई है।

क्या बोले एसएसपी/डीआईजी : कानपुर के एसएसपी/डीआईजी ने बताया कि अहमद हसन की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पत्नी ने लिखवाई थी जिसके बाद से ही पुलिस अहमद हसन की तलाश कर रही थी। तलाश के दौरान एक शव बरामद हुआ था जिसकी शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया गया था और परिजनों ने उसकी पहचान अहमद हसन के रूप में की थी।

नियमानुसार शव परिजनों के सुपुर्द भी कर दिया गया और परिजनों ने उसे दफना भी दिया है लेकिन अब गुमशुदा आदमी अहमद हसन जिंदा वापस आ गया है। पुलिस इस बात की तलाश कर रही है कि परिजनों ने जिसकी पहचान की थी और जिसे दफनाया गया, वो कौन था? मामले की तफ्तीश दोबारा से फिर की जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी-शाह मुझे बम दें, पाकिस्तान में मचा दूंगा तबाही, कर्नाटक के वक्फ और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने मांगी इजाजत

पहलगाम आतंकी हमले का बड़ा बदला, ताबड़तोड़ एक्शन से घबराया पाकिस्तान, भारत का बड़ा वार

इमरान खान के साथ जेल में मेजर ने किया कुकर्म, सामने आया चौंकाने वाला सच

पहलगाम हमला आर्मी चीफ आसिम मुनीर की साजिश, पाकिस्तान के पूर्व मिलिट्री ऑफिसर के दावे से खलबली

भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते संकट को चीन कैसे देख रहा है?

सभी देखें

नवीनतम

Pakistan Ranger : गिरफ्त में पाकिस्तानी रेंजर, क्या था मकसद, BSF को मिले नए ऑर्डर

ECI ला रहा Super App, एक ही जगह मिलेगी 40 ऐप्स की सर्विस

वायुसेना प्रमुख ने पीएम मोदी से की मुलाकात, 24 घंटे पहले नौसेना प्रमुख भी मिले थे

रामबन में खाई में गिरा सेना का वाहन, 3 जवानों की मौत

पाकिस्‍तान में जल संकट, भारत ने रोका चिनाब का पानी, किशनगंगा बांध को लेकर बनाया बड़ा प्‍लान

अगला लेख
More