जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर 3 जगह हमले, 3 CRPF जवान शहीद

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 4 मई 2020 (19:17 IST)
जम्मू। आतंकियों द्वारा सोमवार को सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ हमले किए गए, जिसमें CRPF के 3 जवान शहीद हो गए तथा दो अन्य जख्मी हो गए। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया है।
 
समाचार लिखे जाने तक तीन स्थानों पर आतंकियों से मुठभेड़ें जारी थीं। आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौत हो गई। दूसरा हमला श्रीनगर के नौगाम इलाके के वगूरा में सीआईएसएफ पर किया गया, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया तथा हमलावर आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी थी।
 
तीसरा हमला बड़गाम के पोरू इलाके में सीआरपीएफ पर हुआ है, जिसमें एक जवान जख्मी हो गया है। 
कश्मीर के हंदवाड़ा में सोमवार शाम को कुछ आतंकवादियों ने हाइवे से गुजर रहे सीआरपीएफ जवानों के एक गश्ती दल पर अचानक से हमला बोल दिया। इस हमले में तीन जवानों के शहीद होने और एक आतंकवादी के मारे जाने की भी सूचना है। सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा के वानीगाम इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया हुआ है। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की 92 बटालियन का एक गश्ती दल जब शाम को हंदवाड़ा से गुजर रहा था तभी वानीगाम इलाके में छिपे कुछ आतंकवादियों ने जवानों पर हमला बोल दिया। अचानक से किए गए इस हमले में अभी तक तीन जवानों के शहीद होने की सूचना मिली है। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी के मारे जाने की भी सूचना है।
 
आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि होना बाकी है। हमलावर वहां से फरार हो गए। सूचना मिलते ही सेना, एसओजी और सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए और उन्होंने वानीगांव इलाके की घेराबंदी कर ली है। गांव में आने व जाने वाले सभी मार्गों को सील कर दिया गया है, जबकि आतंकवादियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या दिल्ली में समय से पूर्व हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, केजरीवाल की मांग के बाद क्या बोले विशेषज्ञ

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना मेरी कभी ख्वाहिश नहीं रही : उद्धव ठाकरे

अनिल विज ने बढ़ाई BJP की मुश्किलें, खुद को बताया CM पद का दावेदार, कहा- मैं सबसे सीनियर नेता

Caste Census : जाति जनगणना को लेकर बड़ा अपडेट, सरकार करने वाली है यह काम

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, कौन हैं झारखंड के लिए बड़ा खतरा...

सभी देखें

नवीनतम

यह आखिरी बार है, जूनियर डॉक्टरों को बैठक के लिए CM ममता का 5वां न्योता

एआई पर नियंत्रण नहीं रखा गया तो यह लोकतंत्र और शान्ति के लिए हो सकता है खतरा

100 दिन के कार्यकाल में आप देख सकते हैं हमारी गति, गुजरात में बोले मोदी

हिन्दी दिवस पर लघुकथा मंथन 2024 का आयोजन संपन्न

पार्षद ने वर्दी उतरवाने की धमकी दी, ASI ने गु्स्से में खुद फाड़ी यूनिफॉर्म (वीडियो)

अगला लेख
More