Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पारा शिक्षकों ने ममता के आवास के निकट नहर में खड़े होकर किया प्रदर्शन

हमें फॉलो करें पारा शिक्षकों ने ममता के आवास के निकट नहर में खड़े होकर किया प्रदर्शन
, मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021 (19:28 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पारा शिक्षकों के एक समूह ने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने का एक नया तरीका अपनाया और वे मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के निकट स्थित नहर में खड़े हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में अनुबंध पर भर्ती शिक्षकों का एक समूह अपने हाथों में पोस्टर लेकर कालीघाट इलाके में बनर्जी के आवास के सामने स्थित नहर में खड़ा हो गया। यह बेहद कड़ी सुरक्षा वाला इलाका है। उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस और आपदा प्रबंधन कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कोलकाता पुलिस आयुक्त सौमेन मित्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। घटनास्थल पर सुरक्षा-व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। ये शिक्षक पिछले 70 दिनों से ज्यादा समय से वेतन वृद्धि की मांग को लेकर शहर में धरना दे रहे हैं।
 

बनर्जी ने हाल में बजट में पारा शिक्षकों के वेतन में सालाना 3 फीसदी वेतन वृद्धि की घोषणा की थी, लेकिन प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का कहना है कि यह काफी नहीं है। राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में यह एक बड़ा राजनीतिक मामला बन गया है। राज्य में विपक्षी भाजपा और वाम मोर्चा ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर पारा शिक्षकों की मांग को अनसुना करने का आरोप लगाया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Digital Intelligence Unit ऑनलाइन फ्रॉड और अनचाहे कॉल्स पर कसेगा शिकंजा, केंद्र सरकार उठाने जा रही है कड़े कदम