तारा शाहदेव पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला था रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन ने

Webdunia
मंगलवार, 23 मई 2017 (08:34 IST)
राष्ट्रीय शूटर तारा शाहदेव के जबरन धर्म परिवर्तन और प्रताड़ना के मामले में सीबीआई की टीम ने चार्जशीट फाइल कर दी। रांची में सीबीआई की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई। चार्जशीट में कहा गया कि शादी के बाद रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन और उसकी मां कौशल रानी ने तारा शाहदेव पर जबरन धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूलने का दबाव डाला था। इस्लाम कबूल नहीं करने पर उसे प्रताड़ित भी किया गया।
 
सीबीआई ने रंजीत कोहली के खिलाफ दुष्कर्म का भी आरोप सही पाया। ऐसे में रंजीत पर दुष्कर्म मामले में भी चार्जशीट फाइल की गई है। हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार विजिलेंस पर भी चार्जशीट सीबीआई ने हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार विजिलेंस मुश्ताक अहमद के खिलाफ भी चार्जशीट फाइल की। मुश्ताक को आपराधिक षड्यंत्र रचने समेत अन्य मामले में आरोपी बनाया गया है।
 
गौरतलब है कि यह मामला सामने आने के बाद मुश्ताक अहमद को साल-2014 में ही निलंबित कर दिया गया था। वे अभी निलंबित हैं। चार्जशीट में मुश्ताक अहमद पर तारा के परिजनों पर दबाव डालने और गलत भाषा के प्रयोग करने का भी आरोप लगा है।
 
पूरा मामला ये था :
राष्ट्रीय स्तर की शूटर तारा शाहदेव ने रकीबुल हसन ने रंजीत कोहली बनकर सात जुलाई-2014 को शादी की थी। बाद में उसके मुसलमान होने के पता चला। तारा का आरोप है कि शादी के बाद से रंजीत कोहली उस पर इस्लाम कबूलने का दबाव डालने लगा। रंजीत ने पहले ही इस्लाम कबूल कर लिया था, लेकिन शादी के दौरान उसने यह बात छुपा ली। इस्लाम नहीं कबूलने पर उसे प्रताड़ित किया गया।
 
ऐसे में तारा ने पूरे मामले में अगस्त-2014 में हिंदपीढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोप की जांच शुरू हुई, तो रंजीत अंडरग्राउंड हो गया। उसे भगाने में शेरघाटी के एक न्यायिक अधिकारी की भूमिका सामने आई। मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, तो कई न्यायिक अधिकारियों से कोहली की सांठगांठ की बातें सामने आने लगीं।
 
रांची पुलिस ने दिल्ली से कोहली को गिरफ्तार किया, तब उसने अपने बारे में कई चौंकाने वाली बातें बताई थीं। वहीं झारखंड हाईकोर्ट के तत्कालीन रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद पर आरोप लगा कि वे भी तारा को धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डालते थे। मामला सामने आने के बाद मुश्ताक अहमद को निलंबित कर दिया गया। (एजेंसी)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

मंत्री विजय शाह केस में SIT का गठन, ये 3 IPS करेंगे मामले की जांच

क्या रुकेगा रूस-यूक्रेन युद्ध, जेलेंस्की के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 2 घंटे तक फोन पर पुतिन से की बात, थम जाएगा युद्ध?

Pakistani Spy Arrest : देश से गद्दारी कर पाकिस्तान के लिए कर रहे थे जासूसी, पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश से 12 लोगों की गिरफ्तारी

लोकमाता देवी अहिल्या हैं नारी सशक्तीकरण, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सुशासन की मिसाल : मोहन यादव

Weather Update : बेंगलुरु में रातभर हुई भारी बारिश, जलभराव से यातायात बाधित, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी

अगला लेख