Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

तेजस्वी यादव ने खाली किया सरकारी बंगला, BJP का आरोप पलंग, सोफा-AC से लेकर बाथटब तक ले गए अपने साथ

हमें फॉलो करें तेजस्वी यादव ने खाली किया सरकारी बंगला, BJP का आरोप पलंग, सोफा-AC से लेकर बाथटब तक ले गए अपने साथ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

पटना , सोमवार, 7 अक्टूबर 2024 (23:34 IST)
बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सोमवार को तेजस्वी यादव द्वारा हाल में खाली किए गए बंगले से सामान चोरी होने का आरोप लगाया। यह बंगला तेजस्वी को राज्य का उपमुख्यमंत्री रहने के दौरान आवंटित किया गया था।
 
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि राजग तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू प्रसाद को नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाले’ में दिल्ली की एक अदालत से जमानत मिलने पर अपनी हताशा जाहिर कर रहा है।
 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास के ठीक बगल में स्थित यह विशाल बंगला अब वर्तमान उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सम्राट चौधरी को आवंटित किया गया है, जो कुछ ही दिनों में इस बंगले में रहने जा सकते हैं।
प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने संवाददाताओं से कहा कि ‘हम 5, देश रत्न मार्ग का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि हमारे नेता के आने से पहले जरूरी काम कराए जा सकें। हम बहुत सारी चीजें गायब देखकर हैरान हैं। जाहिर है, पहले इस बंगले में रहे लोग इन सामान को अपने साथ ले गए।’’
 
इकबाल ने कहा कि गायब हुई चीजों में ‘‘आवास में बनाए गए बैडमिंटन कोर्ट की एक महंगी चटाई, एक सोफा सेट, एक एयर कंडीशनर, एक हाइड्रोलिक बिस्तर, एक वॉश बेसिन और पानी के कई नल शामिल हैं।’’
 
उन्होंने कहा कि आवश्यक कार्रवाई के लिए विवरण भवन निर्माण विभाग के साथ साझा किया गया है, जिसके पास मंत्रियों के बंगलों के रखरखाव का जिम्मा है। जद (यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सहयोगी दल भाजपा के आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘तेजस्वी यादव को बंगला खाली करने में इतने महीने लग गए, यह अपने आप में चिंता का विषय है। लेकिन, अगर उन्होंने अपने लोगों को सरकारी संपत्ति लूटने की अनुमति दी है, तो यह उनके चरित्र पर सवाल उठाता है। उम्मीद है कि उपमुख्यमंत्री इस मामले को गंभीरता से लेंगे और इसे तार्किक निष्कर्ष तक ले जाएंगे।’’
 
राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने आरोप को खारिज किया और कहा कि राजग तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू प्रसाद को नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाले’ में दिल्ली की एक अदालत से जमानत मिलने पर अपनी हताशा जाहिर कर रहा है।
राजद प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के इशारे पर ईडी और सीबीआई ने हमारे नेताओं को बहुत परेशान किया। अब, जब राजग को अपनी करतूतों की वजह से शर्मसार होना पड़ रहा है, तो उसके नेता बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।’’
 
उन्होंने भवन निर्माण विभाग को आवास में रखे सामानों की सूची पेश करने की चुनौती दी और दावा किया कि ‘‘हमने उस समय के वीडियो शूट किए थे जब हमारे नेता (तेजस्वी) परिसर खाली कर रहे थे। अगर ऐसी हरकतें बंद नहीं हुईं, तो हम वीडियो सार्वजनिक कर देंगे। इनपुट भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Maharashtra : अकोला में 2 समूहों के बीच झड़प, वाहनों में लगाई आग