Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव का प्रचार थमा

हमें फॉलो करें तमिलनाडु विधानसभा चुनाव का प्रचार थमा
चेन्नई , शनिवार, 14 मई 2016 (12:43 IST)
चेन्नई। चिलचिलाती गरमी में चुनाव प्रचार के 2 महीने के लंबे दौर के बाद तमिलनाडु विधानसभा चुनाव का शोर शनिवार को थम गया। मतदान सोमवार को होगा।
 
राज्य के 234 विधानसभा चुनाव क्षेत्रों के 5 करोड़ 79 लाख मतदाता मुख्यमंत्री पद के 4 दावेदारों- अन्नाद्रमुक की जे. जयललिता, द्रमुक के एम. करुणानिधि, डीएमडीके के विजयकांत और पीएमके के अंबुमणि रामदॉस समेत 3,776 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।
 
चुनाव प्रचार का शोर शनिवार शाम 5 बजे थम जाएगा। इससे अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने वाले उन नेताओं को थोड़ी राहत मिलेगी जिन्होंने राज्यभर में घूम-घूमकर मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश की।
 
राज्य में बहुपक्षीय चुनाव हो रहा है। अन्नाद्रमुक, द्रमुक, पीडब्ल्यूएफ-डीएमडीके-टीएमसी गठबंधन, भाजपा नीत गठबंधन और पीएमके चुनाव में उतरे हैं। जयललिता लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनकर राज्य में एक इतिहास रचने की कोशिश कर रही हैं, जहां हाल के दशकों में कोई पार्टी दोबारा सत्ता में नहीं लौटी है।
 
राज्य में 32 जिलों में फैले 234 विधानसभा क्षेत्रों में 65,616 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 2011 में इनकी तादाद 54,016 थी। इनमें से 6,300 मतदान केंद्र संवेदनशील करार दिए गए हैं, जहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। राज्य के 234 चुनाव क्षेत्रों में से 44 अनुसूचित जातियों के लिए और 2 अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित हैं।
 
चुनाव आयोग ने राज्य के 17 विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में वोटर वेरिफायेबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) का प्रावधान किया है जिसमें मतदाता यह सत्यापित कर सकेंगे कि उनका मत इच्छित उम्मीदवार को डाला गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिसौरी के सांसदों ने विस्तृत बंदूक अधिकार से सबंधित विधेयक पारित किया