Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मिसौरी के सांसदों ने विस्तृत बंदूक अधिकार से सबंधित विधेयक पारित किया

हमें फॉलो करें मिसौरी के सांसदों ने विस्तृत बंदूक अधिकार से सबंधित विधेयक पारित किया
जेफरसन सिटी (अमेरिका) , शनिवार, 14 मई 2016 (12:35 IST)
जेफरसन सिटी (अमेरिका)। मिसौरी के सांसदों ने बंदूक अधिकारों के विस्तार से संबंधित एक विधेयक पारित किया है जिससे लोगों को बिना किसी परमिट के अपने पास छिपाकर बंदूक रखने की मंजूरी होगी और वे कथित खतरों से लड़ पाएंगे।
 
विधेयक मिसौरी के गवर्नर और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जे. निक्सन के पास भेजा गया है। विधेयक शुक्रवार को खत्म हुए वार्षिक सत्र के आखिरी दिन पारित किए गए सबसे महत्वपूर्ण विधेयकों में शामिल है। मिसौरी की जनरल असेम्बली में रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है।
 
इस विधेयक के तहत ज्यादातर लोगों को अपने पास छिपाकर बंदूक रखने की अनुमति होगी, भले ही उनके पास परमिट के लिए इस समय जरूरी बंदूक चलाने का प्रशिक्षण न हो। रिपब्लिकन पार्टी के समर्थकों ने व्यक्तिगत सुरक्षा की दृष्टि से इसे एक तार्किक कदम बताया जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के कई सदस्यों ने इसकी आलोचना की।
 
रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य जो डॉन मैकगफ ने कहा कि सड़कों पर खून नहीं बहेगा बल्कि कानूनी रूप से बंदूक रखने का अधिकार मिलने से ज्यादा लोग सुरक्षित होंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन का परमाणु आधुनिकीकरण करवा रहे हैं अमेरिका, रूस और भारत