ठाणे में फीस नहीं चुकाने पर छात्रों को किया दंडित, शिक्षिका निलंबित

Webdunia
रविवार, 7 मई 2023 (13:42 IST)
ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में कथित तौर पर स्कूल फीस नहीं चुकाने पर एक शिक्षिका द्वारा कुछ छात्रों को दंडित किए जाने के बाद शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। एक निजी स्कूल में छठी कक्षा की शिक्षिका ने छात्रों को अपनी नोटबुक में 30 बार यह लिखने को कहा कि कल मैं अपनी स्कूल फीस लाना नहीं भूलूंगा/भूलूंगी।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यहां के एक निजी स्कूल में छठी कक्षा की शिक्षिका ने छात्रों को अपनी नोटबुक में 30 बार यह लिखने को कहा कि कल मैं अपनी स्कूल फीस लाना नहीं भूलूंगा/भूलूंगी। शिक्षिका ने छात्रों को जो लिखने के लिए कहा था उसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया मंच पर प्रसारित होने के बाद कुछ अभिभावकों ने प्रदर्शन शुरू किया।

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लिया और निगम आयुक्त अभिजीत भांगर ने शिक्षा अधिकारी को स्कूल का दौरा करने तथा मामले में जांच करने का आदेश दिया। टीएमसी ने शनिवार को कहा कि शिक्षा अधिकारी ने जांच शुरू की, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया। शिक्षा विभाग ने स्कूल को शिक्षिका के खिलाफ उचित कार्रवाई का निर्देश दिया था।

ऐसी बातें दोबारा नहीं हों, इसके लिए स्कूल को चेतावनी भी दी गई। स्कूल मामले में जांच कर रहा है और शिक्षा विभाग इस पर नजर रखे हुए है। भांगर ने कहा कि इस तरह से छात्रों पर दबाव बनाना गलत है।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत ऐसे माहौल पैदा करने पर प्रतिबंध है जिनसे कि छात्रों को मानसिक या शारीरिक उत्पीड़न का सामना करना पड़े। इस तरह की स्थिति का बच्चों की मानसिकता पर बुरा असर पड़ता है और स्कूल को इससे सचेत रहने की आवश्यकता है। (File photo)
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

MP के मंत्री विजय शाह पर FIR, किन धाराओं में दर्ज हुआ केस, कितनी हो सकती है सजा?

अब पूर्व CM उमा भारती भी बोलीं, मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करो

दिग्विजय सिंह ने बताया, मंत्री विजय शाह को क्यों बचा रही भाजपा?

LIVE: दिग्विजय ने बताया, विजय शाह को क्यों बचा रही भाजपा?

प्री-मॉनसून और मॉनसून में क्या होता है अंतर, आसान भाषा में समझिए

अगला लेख