Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

छात्रा ने उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, कहा- वित्तीय संकट के कारण पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ सकती है

हमें फॉलो करें छात्रा ने उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, कहा- वित्तीय संकट के कारण पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ सकती है
, बुधवार, 29 जुलाई 2020 (08:31 IST)
औरंगाबाद। महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के एक कर्मचारी की बेटी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कहा है कि कोविड-19 की वजह से पैदा हुई वित्तीय संकट के कारण उसे अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ सकती है।
ट्वीट सह पत्र में औरंगाबाद की रहने वाली और 12वीं कक्षा में पढ़ रही नंदिनी ने एमएमआरटीसी कर्मचारियों के परिवारों की मुश्किल को बयां किया है जिन्हें समय से वेतन नहीं मिल पा रहा है। नंदिनी ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार और परिवहन मंत्री अनिल प्रणब को टैग कर ट्वीट किया कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना से एमएसआरटीसी के उम्रदराज कर्मचारी चिंतित हैं। 
 
छात्रा ने कहा कि कुछ एमएसआरटीसी कर्मचारी राजमिस्त्री का काम करने को मजबूर हुए हैं जबकि कुछ अन्य गुजर-बसर के लिए सब्जी बेच रहे हैं। उसने कहा कि खराब आर्थिक स्थिति की वजह से हमारे परिवार मुझ जैसे बच्चों को पढ़ाई छोड़ने के लिए मजबूर कर सकते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather update : दिल्‍ली को मिलेगी गर्मी से राहत, कई राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट