कैमूर जिले में एक बीटेक छात्र ने इंटरनेट बंद होने के कारण तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। छात्र के ऑनलाइन एग्जाम चल रहे थे लेकिन वह अचानक नेट बंद होने से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाया था। इसके बाद से ही वह परेशान रहने लगा था। तनाव में आकर उसने मौत को गले लगा लिया।
खबरों के मुताबिक छात्र की पहचान हर्षित प्रियदर्शी के रूप में हुई है। वे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर 6 का परीक्षार्थी था। उसकी ऑनलाइन परीक्षा चल रही थी।