हैदराबाद। आंध्रप्रदेश के सभी तटीय जिलों और तेलंगाना में अगले 24 घंटों में तूफान आने जबकि रायलसीमा क्षेत्र में तेज बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि कम दबाव का क्षेत्र समुद्र तल से 0.9 मीटर ऊपर ओडिशा के अंदरूनी इलाकों और दक्षिण तमिलनाडु होते हुए दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना और रायलसीमा की ओर बढ़ रहा है।
दक्षिण-मध्य महाराष्ट्र से तटीय कर्नाटक होते हुए लक्षद्वीप क्षेत्र जाने वाला दूसरा उत्तर-दक्षिण कम दबाव क्षेत्र की रफ्तार कम दर्ज की गई है। कम दबाव का क्षेत्र अब छत्तीसगढ़ से तेलंगाना और रायलसीमा होते हुए दक्षिण तमिलनाडु तक जा रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में तटीय आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में कुछ स्थानों जबकि रायलसीमा में विभिन्न स्थानों पर हल्की और सामान्य बारिश होने या तूफान आने का अनुमान है। तटीय आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में दक्षिण-पश्चिम मानसून पिछले 24 घंटों में सामान्य और रायलसीमा में सक्रिय रहा है। (वार्ता)