अगस्त में बच्चे मरते ही हैं तो सरकार में अफरातफरी क्यों: सपा

Webdunia
रविवार, 13 अगस्त 2017 (12:41 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में अगस्त में बच्चों के मरने के पेश किए गए सरकारी आकड़ों पर आपत्ति जताते हुए कटाक्ष किया है कि यदि 2017 के अगस्त में हुई मौते स्वाभाविक है तो सरकार में इतनी अफरातफरी क्यों है?
 
विधानसभा में नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्यमंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कल 2014 से 2017 के अगस्त में मेडिकल कालेज में बच्चों की मृत्यु का आंकड़ा पेश किया था। सिंह के आंकड़ों के अनुसार अगस्त 2014 में 567, अगस्त 2015 में 668 और अगस्त 2016 में 587 मृत्यु हुई थी। इस वर्ष भी औसतन उतनी ही जाने गईं।
 
सपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि इन आंकड़ों को बताकर सरकार क्या कहना चाहती है। उन्होंने सवाल किया कि यदि अगस्त में मौतें होती ही हैं तो इतनी अफरा-तफरी क्यों है? मुख्यमंत्री ने दो मंत्रियों को क्यों गोरखपुर भेजा? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्यों चिंतित हैं? उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को क्यों गोरखपुर जाने को कहा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जांच कमेटी क्यों गठित की गई? प्रधानाचार्य को क्यों निलम्बित किया गया? यह सब इसीलिए हुआ कि मौतें स्वाभाविक या सामान्य परिस्थितियों में नहीं हुई थीं।
 
सपा प्रतिनिधिमंडल के साथ गोरखपुर से लौटकर चौधरी ने कहा कि एक तरफ पूरी सरकार कह रही है कि आक्सीजन की कमी से मरीजों की मृत्यु नहीं हुई है जबकि मृतक बच्चों के परिजनों का साफ कहना है कि मृत्यु का एक बडा कारण आक्सीजन की कमी थी।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सही तथ्यों को सामने नहीं लाना चाहती। केवल प्रधानाचार्य के निलंबन से काम नहीं चलेगा। इस मसले पर सरकार कटघरे में है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

घरेलू बाजारों में मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में तेजी

फडणवीस के मंत्रिमंडल का विस्तार, छगन भुजबल बने कैबिनेट मंत्री

भारत के DG आर्मी की पाकिस्तानी को तगडी वॉर्निंग, पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में, कहीं छिप नहीं पाओगे

इंदौर के राजवाड़ा में आज होगी डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक

अमेरिका ने क्यों ठुकराए भारत के आम, 15 जहाज रोके, इतने करोड़ का होगा नुकसान

अगला लेख