Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना' में अब तक 117480 युवा पंजीकृत

हमें फॉलो करें 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना' में अब तक 117480 युवा पंजीकृत
भोपाल , शनिवार, 8 जुलाई 2023 (23:40 IST)
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana : प्रदेश के युवाओं को उद्योगों के साथ सर्विस सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना' में अब तक लगभग 1 लाख 17 हज़ार 480 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया है। इस योजना में अब तक 11 हज़ार 296 प्रतिष्ठानों ने अपना पंजीयन कराया है। अब तक कुल 37 हज़ार 227 पद प्रकाशित किए गए हैं।

जिलेवार पंजीयन : मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजनाओं में आगर-मालवा ज़िले में अब तक 910 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन कराया है, अलीराजपुर में 393, अनूपपुर में 1284, अशोक नगर में 1870, बालाघाट में 2567, बड़वानी में 811, बैतूल में 1909, भिंड में 2012, भोपाल में 4181, बुरहानपुर में 557, छत्तरपुर में 3267, छिन्दवाड़ा में 2711, दमोह में 4027, दतिया में 1050, देवास में 1793, धार में 1597, डिंडोरी में 1053, खंडवा में 1490, गुना में 2487, ग्वालियर में 3564, हरदा में 692, नर्मदापुरम में 1970, इंदौर में 2277, जबलपुर में 4624, झाबुआ में 632, कटनी में 2509, खरगोन में 1713, मंडला में 1705, मंदसौर में 2800, मुरैना में 2356, नरसिंहपुर में 3025, नीमच में 1069, निवाड़ी में 694, पन्ना में 1825, रायसेन में 2448 , राजगढ़ में 2947, रतलाम में 1799, रीवा में 5681, सागर में 5805, सतना में 5264, सीहोर में 3260, सिवनी में 2365, शहडोल में 2014, शाजापुर में 1839, श्योपुर में 784, शिवपुरी में 2689, सीधी में 2154, सिंगरौली में 1690, टीकमगढ़ में 1981, उज्जैन में 2607, उमरिया में 1085 और विदिशा में 3644 अभ्यर्थियों ने 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना' में अपना पंजीयन कराया है।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

‘भूलो, माफ करो और आगे बढ़ो..’, क्या अब राजस्थान कांग्रेस में सब ठीक है? सचिन पायलट ने दिए संकेत