Snowfall in Uttarakhand: पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी, पर्यटकों की संख्या में हुआ इजाफा

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 14 जनवरी 2023 (14:51 IST)
देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में झमाझम बर्फबारी हो रही है जिसके चलते ठंड ने और भी सितम ढाना शुरू कर दिया। देहरादून से महज 90 किलोमीटर दूर चकराता के देवबन, मोइला टॉप, लोखंडी व कनासर आदि ऊंची पहाड़ियों पर हो रही बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक लोखंडी पहुंच रहे हैं।
 
माना जा रहा है कि वीकेंड होने के कारण पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। पर्यटकों को देखकर स्थानीय व्यापारियों के चेहरों पर मुस्कुराहट है वहीं मसूरी, धनोल्टी और सुरकंडा में हिमपात चल रहा है। 2-2 इंच की बर्फ चारों तरफ जम गई है।
 
चकराता की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछी देखकर पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। किसान से लेकर स्थानीय हाट और होटल मालिक खुश नजर आ रहे है, क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि व्यापार की दृष्टि से यह सीजन बहुत अच्छा जाएगा।
 
चकराता हिल स्टेशन निर्जन पहाड़ी शहर देहरादून में स्थित है। इस हिल स्टेशन के देवबन, मोइला टॉप, लोखंडी, कनासर आदि ऊंची पहाड़ियों पर अच्छी-खासी बर्फ पड़ रही है। इस बर्फबारी को देखकर काश्तकारों के चेहरों पर जहां रौनक है, वहीं यह बर्फबारी सेब, खुमानी, आड़ू, नाशपाती जैसी फसलों के लाभप्रद होगी और साथ ही जमीन में लंबे समय तक नमी बनी रहेगी।
 
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 14 से 19 जनवरी के बीच उत्तराखंड समेत आसपास के राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। पर्वतीय क्षेत्रों पर पड़ रही बर्फ का सीधा असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिखाई देगा। मैदान में घने कोहरा रहने के साथ सर्द हवाएं चलने का अलर्ट जारी हुआ है। सर्द हवाएं और कोहरा मैदानी इलाकों में कंपकंपी पैदा कर देगा। शीतलहर के प्रकोप को कम करने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में अलाव का सहारा लिया जा रहा है। आगामी दिनों में सर्दी का सितम लोगों ओ घरों में छुपने को विवश कर रहा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK वालों दो महीने का राशन जमा कर लो, कभी भी छिड़ सकती है भारत से जंग

पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया तो टांगें तोड़ देंगे, CM हिमंत विश्व शर्मा की चेतावनी

अब बिलावल के बदले सुर, कहा- पाकिस्तान का अतीत आतंकी संगठनों से जुड़ा

पाकिस्तानी युवती से शादी कर फंसा CRPF जवान, अब पत्नी के साथ नौकरी भी खतरे में

LoC पर भूमिगत बंकरों में लग रही हैं कक्षाएं, हमले से बचने के गुर भी सीख रहे हैं विद्यार्थी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: पहलगाम हमले के बाद उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी से मुलाकात, सुरक्षा स्थिति सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

इमरान खान के साथ जेल में मेजर ने किया कुकर्म, सामने आया चौंकाने वाला सच

माता पिता ने COVID-19 महामारी के बाद से तीन बच्चों को रखा कैद, पलंग पर थे राक्षसों और गुड़ियाओं जैसे चित्र | Horror House

Krishi Udyog Samagam 2025 : खेती का उद्योगों के साथ हुआ समागम, मुख्यमंत्री यादव ने कहा- किसानों के लिए सबकुछ करेगी सरकार

पहलगाम हमला आर्मी चीफ आसिम मुनीर की साजिश, पाकिस्तान के पूर्व मिलिट्री ऑफिसर के दावे से खलबली

अगला लेख
More