Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

हिंसा के बाद कोल्हापुर की स्थिति सामान्य, अब तक 36 गिरफ्तार

हमें फॉलो करें हिंसा के बाद कोल्हापुर की स्थिति सामान्य, अब तक 36 गिरफ्तार
, गुरुवार, 8 जून 2023 (11:40 IST)
Kolhapur Violence News : महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा आपत्तिजनक ऑडियो संदेश को सोशल मीडिया ‘स्टेटस’ के रूप में लगाने के विरोध में बुधवार को हुए प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के एक दिन बाद अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में अब तक कम से कम 36 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
शहर में मंगलवार को उस समय तनाव पैदा हो गया जब दो लोगों ने कथित तौर पर 18वीं सदी के मैसुरु के शासक टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ एक आपत्तिजनक ऑडियो संदेश को अपने सोशल मीडिया ‘स्टेटस’ के तौर पर डाल दिया।
 
इसके खिलाफ बुधवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी शिवाजी चौक पर पहुंच गए। इस दौरान पथराव किए जाने से हिंसा भड़क उठी थी। पुलिस ने सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्के बल का उपयोग किया।
 
कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने बताया कि बुधवार दोपहर स्थिति नियंत्रण में आ गई और जिले के प्रभारी मंत्री दीपक केसरकर ने शाम को एक शांति समिति की बैठक की। उन्होंने बताया कि विभिन्न संगठनों और समुदायों के सदस्यों ने शहर में शांति बनाए रखने का संकल्प लिया।
 
उन्होंने कहा कि एहतियाती कदम उठाए गए हैं और शहर और जिले के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती के साथ-साथ गश्त जारी है। शहर की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। मुख्य बाजार क्षेत्र में दुकानें फिर से खुलने लगी हैं।
 
पुलिस बुधवार को हुए दंगों के संबंध में तीन मामले दर्ज किए गए हैं। हिंसा के सिलसिले में अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त, आपत्तिजनक पोस्ट से संबंधित पांच मामले दर्ज किए गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RBI की मौद्रिक समीक्षा से पहले BSE बढ़त में खुला, सेंसेक्स और निफ्टी में रहा लाभ