पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवकुमार बेरिया सपा से हुए निष्कासित...

अवनीश कुमार
सोमवार, 3 दिसंबर 2018 (20:03 IST)
कानपुर। कानपुर नगर और कानपुर देहात जनपद की अलग-अलग सीटों से 5 बार विधायक रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवकुमार बेरिया को सपा ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। माना जा रहा है कि उन्हें शिवपाल सिंह यादव गुट से नजदीकियों के चलते पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
 
 
जनता दल से राजनीति शुरू करने वाले शिवकुमार बेरिया 2 बार विधायक बनने के बाद मुलायम सिंह यादव के साथ हो लिए। इसके बाद से वे लगातार सपा से जुड़े रहे और 3 बार विधायक चुने गए और अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे। हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा की लहर के चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
 
सपा में रहने के दौरान उनकी नजदीकी ज्यादातर शिवपाल सिंह यादव से रही जिसके चलते सपा में पारिवारिक कलह के दौरान से ही कयास लगाए जा रहे थे कि किसी भी समय इन्हें पार्टी से बाहर किया जा सकता है लेकिन मौका नहीं मिल रहा था। 2 दिन पहले कानपुर देहात में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक कार्यक्रम में मौका मिल गया।
 
इस कार्यक्रम के तहत अखिलेश यादव को नोटबंदी के समय बैंक में मां के लाइन लगने के दौरान जन्मे बच्चे खजांचीनाथ के जन्मदिन पर एक मकान भेंट करना था लेकिन कार्यक्रम में खजांची नाथ व उसकी मां सर्वेशा देवी नहीं पहुंची थीं।
 
इसके चलते अखिलेश यादव ने मंच से कह दिया कि पार्टी के कुछ नेता कार्यक्रम बिगाड़ना चाहते हैं और इशारा शिवकुमार बेरिया की तरफ था। इसके बाद सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पत्र जारी करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवकुमार बेरिया और रसूलाबाद विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने व गुटबाजी के चलते 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
 
इसकी पुष्टि करते हुए कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष समरथ पाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने दोनों नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित कर दिया है और अब दोनों नेता पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

ममता बोलीं, केंद्र से औपचारिक अनुरोध प्राप्त होने पर ही बहुदलीय राजनयिक मिशन में वे अपने प्रतिनिधि भेजेंगी

उत्तराखंड में अर्धसैनिक बलों के जवानों से मिले केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्‍डा

भोपाल में 8 हजार पेड़ काटने की तैयारी के विरोध में प्रदर्शन, पेड़ों से चिपककर और रक्षा सूत्र बांध कर विरोध प्रदर्शन

Priyanka Senapati: कौन हैं यूट्यूबर प्रियंका सेनापति? पाकिस्‍तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा से क्‍या है कनेक्‍शन?

अगला लेख