Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

शिरडी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले

हमें फॉलो करें शिरडी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले
नई दिल्ली , शुक्रवार, 8 जून 2018 (00:27 IST)
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिरडी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बढ़ती भीड़ और विदेशियों तथा अति विशिष्ट व्यक्तियों के बढते आवागमन को देखते हुए इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आज केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को सौंप दी गई।

सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि देशभर में हवाई अड्डों की सुरक्षा को बढ़ते खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इसके अलावा विदेशी नागरिकों सहित हजारों श्रद्धालु निकट के शिरडी साई बाबा के मंदिर में आते हैं और उनके साथ ही अति विशिष्ट व्यक्तियों का भी यहां आवागमन होता रहता है। इसलिए यह हवाई अड्डा सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि अब सीआईएसएफ की सुरक्षा वाले हवाई अड्डों की संख्या बढकर 60 तक पहुंच गई है। हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के 180 कर्मियों को तैनात किया गया है जिनका नेतृत्व उप कमांडेंट रैंक का अधिकारी करेगा।

सीआईएसएफ महानिरीक्षक सी वी आनंद और हवाई अड्डे के निदेशक धीरेन भोसले की मौजूदगी में एक समारोह में बल को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी। हवाई अड्डे का प्रशासनिक नियंत्रण बल के पश्चिमी क्षेत्र के डीआईजी के हाथ में रहेगा।

शिरडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शिरडी साई बाबा मंदिर से 12 किलोमीटर दूर काकड़ी गांव में है। यह हवाई अड्डा महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी के मातहत है और इसका उदघाटन गत अक्तूबर में किया गया था। हवाई अडडे पर एक टर्मिनल है और यह 1300 एकड क्षेत्र में फैला है। इसके रनवे की लंबाई 2500 मीटर है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रणब ने आरएसएस को आईना दिखाया : कांग्रेस