शकील अहमद ने दल-बदलू विधायकों को बताया गद्दार, सदन से निष्कासन की करेंगे मांग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 28 फ़रवरी 2024 (17:15 IST)
Shakeel Ahmed Khan's statement regarding defecting MLAs : बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने बुधवार को कहा कि पार्टी अपने उन 2 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग करेगी जो एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो गए थे।
ALSO READ: बिहार विधानसभा में विपक्ष नारों पर भड़के CM नीतीश कुमार
खान ने एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही। कांग्रेस के 2 विधायक सिद्धार्थ सौरव और मुरारी गौतम मंगलवार दोपहर भोजन के बाद के विधानसभा सत्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों के साथ बैठे हुए दिखाई दिए थे। बिहार की 243 सदस्‍यीय वाली विधानसभा में कांग्रेस के सिर्फ 17 सदस्य हैं। खान ने कहा कि हम दोनों विधायकों के खिलाफ दल-बदल विरोधी कानून के उल्लंघन को लेकर बिहार विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत करेंगे। हम उन्हें सदन से निष्कासित करने की मांग करेंगे।
 
मीर जाफर से की तुलना : खान ने दोनों विधायकों को गद्दार करार देते हुए उनकी तुलना, नवाब बनने के लिए प्लासी युद्ध के दौरान अंग्रेजों के साथ मिलने वाले मीर जाफर से की। कांग्रेस के 2 विधायकों ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की संगीता कुमारी के साथ पाला बदल लिया था। तीनों ने भविष्य की अपनी रणनीति पर चुप्पी साध रखी है और बुधवार को दोपहर के भोजन से पहले के सत्र के दौरान उनमें से कोई भी सदन में मौजूद नहीं रहा।
 
भाजपा में शामिल होने की प्रबल संभावना : हालांकि मंगलवार को विधानसभा परिसर में उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उनका अभिनंदन किया था। माना जा रहा है कि उनके भाजपा में शामिल होने की प्रबल संभावना है। पिछले दिनों राजद के चार विधायक भी पाला बदलकर राजग में शामिल हो गए थे। राजद सांसद एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि हम निश्चित रूप से उनको अयोग्य ठहराए जाने की मांग करेंगे। मुझे आश्चर्य है कि अध्यक्ष सदन के भीतर ऐसा कैसे होने दे रहे हैं।
ALSO READ: बिहार बीजेपी में सम्राट चौधरी के उभार की कहानी
झा ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव के प्रति जनसमर्थन ने भाजपा को परेशान कर दिया है और अब वह धनबल का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि राजद ने अस्तित्व में आने के बाद से हजारों विधायक तैयार किए हैं और ऐसी हरकतों से उसे डराया नहीं जा सकता। बिहार में सत्तारूढ़ राजग के पास वर्तमान में 134 विधायक हैं जिनमें दल-बदल वाले विधायक भी शामिल हैं। (भाषा) फोटो सौजन्‍य : टि्वटर/एक्स
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More