ओडिशा में भीषण गर्मी का कहर जारी, राज्य सरकार ने की 'लू' से पहली मौत की पुष्टि

Webdunia
रविवार, 18 जून 2023 (15:56 IST)
Weather update in odisha : ओडिशा में भीषण गर्मी और उमसभरे मौसम के बीच राज्य सरकार ने लू से पहली मौत की पुष्टि की है और मृतक के परिवार के लिए 50000 रुपए की अनुग्रह राशि की मंजूरी दी है। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि मृतक बालासोर जिले का अधेड़ उम्र का एक व्यक्ति था। उन्होंने कहा कि अब तक लू की वजह से कथित तौर पर 20 लोगों की मौत की सूचना मिली है।

उन्होंने कहा, अब तक हमें लू से कथित तौर पर 20 लोगों की मौत की सूचना मिली है, जिसमें बालासोर जिले से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। अन्य मौतों के मामले में जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति की मौत लू लगने की वजह से होती है तो राज्य सरकार उसके परिजनों को 50000 रुपए की मुआवजा राशि प्रदान करेगी।

विभिन्न जिलों में लू की स्थिति को देखते हुए एसआरसी सत्यव्रत साहू ने शनिवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के आधार पर स्थिति की समीक्षा की। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक कुछ जिलों में गर्मी का कहर जारी रहने की संभावना है।

विशेष राहत आयुक्त ने आईएमडी के पूर्वानुमान के हवाले से कहा कि अगले तीन-चार दिनों तक भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। आईएमडी ने बताया कि भुवनेश्वर में रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस और कुल आर्द्रता का स्तर 76 प्रतिशत दर्ज किया गया।

विभाग के मुताबिक, रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे झारसुगुड़ा में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

इस बार कश्मीर के चुनाव मैदान में हैं 25 पूर्व आतंकी, अलगाववादी और जमायते इस्लामी के सदस्य

300 साल पुरानी भोग प्रथा, 2014 में मिला GI टैग, अब प्रसाद में पशु चर्बी, क्‍या है Tirupati Controversy?

चित्तौड़गढ़ के एक गांव में पाषाण युग की शैल चित्रकारी मिली

संभल में दुष्कर्म पीड़िता की हत्या, 20 दिन पहले जेल से रिहा आरोपी ने मारी गोली

प्रियंका पर रीजीजू का पलटवार, संसदीय परंपराओं की याद दिलाई

अगला लेख
More