Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बड़ी कामयाबी, श्रीनगर में 2 आतंकी मार गिराए, एक 11 दिन पहले ही बना था आतंकवादी

आतंकियों ने जवानों की सरेंडर की चेतावनी को ठुकराते हु़ए गोली चला दी। जवानों ने भी जवाबी फायर किया और अगले 6 मिनट में एक आतंकी को मार गिराया। अन्य दो आतंकी वहां से बच निकलने में कामयाब रहे।

हमें फॉलो करें Kashmir

सुरेश एस डुग्गर

, सोमवार, 15 नवंबर 2021 (22:02 IST)
जम्मू। श्रीनगर में सोमवार देर रात को पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया। फिलहाल तीसरे आतंकी की तलाश जारी है। हालांकि मारे गए आतंकियों की पहचान की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनमें एक आतंकी करीब 11 दिन पुराना है।
 
बीते 24 घंटों के दौरान श्रीनगर शहर में यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पूर्व, रविवार की शाम को नवाकदल में आतंकी पुलिस दल पर अचानक हमला कर भागने में कामयाब रहे थे। इस हमले में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 
 
आतंकियों ने जवानों की सरेंडर की चेतावनी को ठुकराते हु़ए गोली चला दी। जवानों ने भी जवाबी फायर किया और अगले 6 मिनट में एक आतंकी को मार गिराया। अन्य दो आतंकी वहां से बच निकलने में कामयाब रहे।
 
सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकी का शव अपने कब्जे में लेने के साथ ही पूरे इलाके की घेराबंदी कड़ी करते हुए तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान हाइवे पर वाहनों की आवाजाही भी कुछ समय के लिए बंद रखी गई। रात पौने 8 बजे के करीब मारे गए आतंकी के अन्य साथियों को जवानों ने दोबारा घेर लिया और फिर हुई मुठभेड़ में दूसरा आतंकी भी मारा गया।
 
संबंधित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकियों के अन्य जिंदा बचे साथी की तलाश जारी है। मारे गए दोनों आतंकियों के शव, उनके हथियार व अन्य साजोसामान बरामद कर लिया गया है, लेकिन उनकी पहचान की पुष्टि नहीं हुई है। अलबत्ता, स्थानीय सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकियों में एक समीर अहमद तांत्रे है। वह इसी माह 4 तारीख को घर से लापता हुआ था और आतंकी बना था। वह दक्षिण कश्मीर में बारगाम त्राल का रहने वाला है। (फाइल फोटो)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आगजनी की घटना के बाद बोले खुर्शीद, यह हिन्दुत्व नहीं हो सकता