देहरादून। देहरादून-ऋषिकेश को जोड़ने वाले जाखन नदी के रानीपोखरी में बने पुल पर एसडीआरएफ तैनात की गई है। नदी में पानी अधिक होने के कारण पुलिस और एसडीआरएफ नदी के दोनों ओर लोगों को पानी में जाने से रोक रही है।पुल बीच से टूट गया था और उस समय पुल पर चलायमान कुछ वाहन इसकी चपेट में आ गए थे।
एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू एवं राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत घटनास्थल के नज़दीक जाने से रोका जा रहा है।पुल के टूटने से सबसे बड़ी समस्या रानीपोखरी क्षेत्र से प्रतिदिन जौलीग्रांट, भानियावाला और डोईवाला जाने वाले लोगों के लिए बन गई है।
रानीपोखरी और जौलीग्रांट के बीच तीन किमी का फासला है और अब पुल टूटने के बाद रानीपोखरी से लोगों को पहले ऋषिकेश, वहां से नेपाली फार्म और फिर भानियावाला होते हुए जौलीग्रांट आने में कम से कम साठ किमी का फासला तय करना होगा।