सावन के आगमन के साथ ही कावड़ मेला भी शुरू, सुरक्षा की रहेगी कड़ी व्यवस्था

Webdunia
बुधवार, 17 जुलाई 2019 (21:45 IST)
देहरादून। सावन के महीने के आगमन के साथ ही बुधवार से एक पखवाड़े तक चलने वाला कावड़ मेला भी शुरू हो गया। इस दौरान शिवभक्त कावड़िए हरिद्वार तथा आसपास के क्षेत्रों से पवित्र गंगा जल लेकर उसे अपने घर तथा गांवों के शिवालयों में अर्पित करेंगे।
 
बुधवार को पहले ही दिन दर्जनों कावड़िए हरिद्वार पहुंचे और उत्तराखंड पुलिस को उम्मीद है कि इस साल कम से कम 3 करोड़ कावड़िए प्रदेश का रुख करेंगे।
 
केसरिया वस्त्र पहने और कंधों पर कावड़ उठाए कावड़िए हरिद्वार के मुख्य स्नान घाट हर की पौड़ी तथा अन्य घाटों पर समूहों और टोलियों में सुबह से ही पहुंचने लगे हैं। ये कावड़िए उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र तथा बिहार जैसे राज्यों से लंबी दूरी तय कर यहां पहुंच रहे हैं।
 
उत्तराखंड पुलिस को उम्मीद है कि इस बार कम से कम 3 करोड़ कावड़िए हरिद्वार तथा आसपास के क्षेत्रों से गंगा जल भरने के लिए पहुंचेंगे। कावड़ियों के आगमन में तेजी मेले के आखिरी सप्ताह में आएगी और उस समय हरिद्वार, ऋषिकेश तथा आसपास का पूरा इलाका केसरिया हो जाता है।
 
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी कावड़ियों का उत्तराखंड में स्वागत करते हुए उनकी सुरक्षित और सफल यात्रा की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कावड़ियों के लिए पेयजल समेत सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कावड़ियों को अपनी यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए।
 
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) अशोक कुमार ने बताया कि कावड़ियों द्वारा प्रयुक्त किए जाने वाले मार्गों पर करीब 10 हजार पुलिस और अर्द्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। इसके अलावा बम निरोधी तथा आतंकवादी निरोधी दस्ते की भी तैनाती की गई है।
 
उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में चयनित स्थानों पर कड़ी निगाह रखने के लिए सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं। कुमार ने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए मेले के दौरान संवेदनशील स्थानों पर सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
 
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हरिद्वार को 12 सुपर जोन, 31 जोन और 133 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। कुमार ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कावड़ियों को व्यवस्थाओं तथा मार्गों के बारे में जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भरपूर उपयोग किया जाए। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More