वडोदरा में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, कई अन्य घायल

Webdunia
मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022 (19:21 IST)
वडोदरा। गुजरात के वडोदरा शहर में मंगलवार को अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कंटेनर ट्रक ने एक तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। 
 
जिला कलेक्टर एपी गोर ने बताया कि 7 लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, उनकी हाल स्थिर है। 7 शव बरामद हुए हैं। वहीं हरनी थाने के हरनी थाने के निरीक्षक एसआर वेकारिया ने कहा कि कंटेनर ट्रक एक कार से टकराने के बाद संतुलन खो बैठा और डिवाइडर तोड़कर सड़क के दूसरी तरफ चला गया और चक्र तिपहिया वाहन से जा टकराया।
 
‘चक्र’ एक खुला तिपहिया वाहन है, जिसका उपयोग गुजरात के कुछ हिस्सों में माल की ढुलाई और परिवहन के लिए किया जाता है। इस वाहन में मोटरसाइकिल का अगला आधा भाग होता है, जिसके पीछे दो पहिया गाड़ी जुड़ी होती है। वेकारिया ने कहा कि हादसा शहर के गोल्डन चौकी के पास हुआ। ट्रक सूरत से आ रहा था।
 
राष्ट्रपति ने शोक व्यक्त किया : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वडोदरा में सड़क हादसे में हुई लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राष्ट्रपति भवन ने मुर्मू के हवाले से ट्वीट किया कि महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों की मृत्यु के समाचार से बहुत व्यथित हूं। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं शोक संवेदना व्यक्त करती हूं।
 
प्रधानमंत्री ने भी दुख जताया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे में हुई लोगों की मौत पर दुख जताया और उनके परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2-2 लाख रुपए की मदद दिए जाने की घोषणा की। मोदी ने ट्‍वीट में कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala (एजेंसियां/फोटो : सोशल मीडिया)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More