Road Accident In Rajasthan : राजस्थान में 1 दिन में 4 सड़क हादसे, 10 की मौत, 34 घायल

Webdunia
रविवार, 24 सितम्बर 2023 (17:18 IST)
Road Accident In Rajasthan  : राजस्थान में 4 अलग अलग सड़क हादसों में 1 मासूम और 3  महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत, 34 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया दौसा जिले के महवा थाना क्षेत्र में रविवार को राज्य परिवहन विभाग की बस ने सामने से आ रहे टेंपो को टक्कर मार दीं जिससे टेंपो सड़क पर बैठे तीन लोगों पर पलट गया।
 
थानाधिकारी जितेन्द्र कुमार सोलंकी ने बताया कि टेंपो चालक आशिक (28) गुलाब देवी (35), मंगती जोगी (35), उसका पुत्र प्रियांशू (डेढ़ वर्ष), देवकीनंदन (35) की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गये।
 
नागौर जिले के मेड़ता सिटी थाना क्षेत्र में एक अन्य हादसे में जीप और कैंपर (माल वाहक छोटा ट्रक) की भिड़ंत में दो लोगो की मौत हो गई।
 
थानाधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि रविवार तड़के एक ही परिवार के 10 सदस्य बुटाटी गांव से लौट रहे थे। रेन-मेड़ता मार्ग पर जीप की सामने आ रहे कैंपर से टक्कर हो गई, जिससे चंद्र प्रकाश (40) और स्वरूपी बाई (65) की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए।
 
पुलिस ने बताया कि डीडवाना-कुचामन में एक सडक हादसे में किशनगढ़-हनुमानगढ़ राजमार्ग पर रविवार सुबह निमोद गांव के पास दो ट्रक की टक्कर के बाद उनमें भीषण आग लग गई, जिससे एक ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक की पहचान सुरेंद्रपाल भील के रूप में हुई है।
 
पुलिस ने बताया कि बाड़मेर जिले में शनिवार रात एक बस के खड़े डंपर से टकरा जाने के कारण एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य और एक छात्रा की मौत हो गई।
 
पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब पीड़ित जालोर में आयोजित एक संगीत प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद बाड़मेर के डेटाणी लौट रहे थे। सेहलऊ गांव के पास बस डंपर से टकरा गई, जिससे सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद इब्राहिम (50) और छात्रा समीना (13) की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए।
 
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल डेटाणी का दल प्रतियोगिता में भाग लेने जालोर के रानीवाड़ा गया था। छात्रों के साथ प्रधानाचार्य और तीन शिक्षक भी थे।
 
अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन छात्राओं को जोधपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का इलाज बाड़मेर में चल रहा है। एजेंसियां Edited by :  Sudhir Sharma 

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख
More