Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

'दंगाइयों से वसूला जाएगा नूंह हिंसा में हुआ नुकसान', CM खट्टर का ऐलान, मोनू मानेसर पर दिया यह बयान

हमें फॉलो करें 'दंगाइयों से वसूला जाएगा नूंह हिंसा में हुआ नुकसान', CM खट्टर का ऐलान, मोनू मानेसर पर दिया यह बयान
, बुधवार, 2 अगस्त 2023 (21:45 IST)
Haryana Violence :  मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि हमने एक कानून बनाया है जिसमें हिंसा के दौरान जिन लोगों ने संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है वे इसकी भरपाई के लिए उत्तरदायी हैं। नूंह हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले लोगों से नुकसान की भरपाई की जाएगी। निजी संपत्ति के लिए भी हम कहेंगे कि उन लोगों से मुआवजा वसूला जाए जो इसके लिए उत्तरदायी हैं। 
अब तक 116 लोग गिरफ्‍तार : खट्टर ने कहा कि अभी हमारे पास 20 केंद्रीय बलों की कंपनियां हैं। इनमें 14 नूंह, 3 पलवल, 2 फरीदाबाद और 1  गुरुग्राम में तैनात है। केंद्र से तीन पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां और मांगी हैं। नूंह में एक आईआरबी बटालियन पूर्ण रूप से स्थापित की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 90 लोग को हिरासत में लिया गया है।
 
मोनू मानेसर को गिरफ्तार करे : नूंह में भड़की हिंसा के बीच बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर का नाम सामने आया है। इस पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राजस्थान सरकार की तरफ गुगली फेंकते हुए कहा कि गहलोत सरकार मोनू मानेसर पर कार्रवाई करे। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Modi surname remark Defamation Case : 'यदि उन्हें माफी मांगनी होती.....' राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में दिया जवाब