Right to Health: राजस्थान विधानसभा में राइट टू हेल्थ विधेयक-2022 पारित, डॉक्टरों का विरोध

Webdunia
मंगलवार, 21 मार्च 2023 (20:44 IST)
जयपुर। निजी चिकित्सकों के विरोध के बीच राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को प्रवर समिति द्वारा संशोधित राजस्थान स्वास्थ्य अधिकार (राइट टू हेल्थ बिल) विधेयक-2022 पारित कर दिया। एक दिन पहले डॉक्टरों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया, जिसमें कई डॉक्टर घायल भी हुए थे। बिल का विरोध कर रहे डॉक्टरों का कहना था कि यह विधेयक 'राइट टू किल' है। 
 
दूसरी ओर, स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने विधेयक पर हुई बहस का जवाब देते हुए कहा कि सरकार प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और यह विधेयक जनता के हित में है।
 
उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें मिली हैं कि चिरंजीवी कार्ड होने के बावजूद कुछ निजी अस्पताल चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के मरीजों का इलाज नहीं करते हैं और इसलिए यह बिल लाया गया है।
 
निजी डॉक्टरों के आंदोलन पर टिप्पणी करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रवर समिति की रिपोर्ट में सभी सुझावों को स्वीकार किया गया है, चाहे वह समिति के सदस्य हों या चिकित्सक।
 
उन्होंने कहा कि चिकित्सक इस तथ्य के बावजूद आंदोलन कर रहे हैं कि उनके सुझावों को स्वीकार कर लिया गया है। यह उचित नहीं है। वे विधेयक को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, क्या यह उचित है? मंत्री के जवाब के बाद सदन ने विधेयक को ध्वनि मत से पारित कर दिया।
 
विधेयक को पिछले साल सितंबर में विधानसभा में पेश किया गया था, लेकिन इसे प्रवर समिति के पास भेज दिया गया था। समिति ने अपनी रिपोर्ट दी और उसके अनुसार विधेयक में संशोधन किया गया और समिति द्वारा संशोधित विधेयक को आज पारित कर दिया गया।
 
चिकित्सकों से मामूली झड़प : दूसरी ओर, एक दिन पहले जयपुर के स्टेच्यू सर्किल पर ‘राइट टू हेल्थ’ विधेयक को वापस लेने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे निजी अस्पताल के चिकित्सकों और पुलिस के बीच मामूली झड़प हो गई। विधेयक को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे निजी चिकित्सकों ने सोमवार को विधानसभा भवन तक रैली निकाली, लेकिन पुलिस ने उन्हें स्टैच्यू सर्किल के पास रोक दिया।
 
चिकित्सकों ने बैरिकेड को पार करने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। कुछ देर बाद सरकार की ओर से 5 चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल को विधानसभा भवन में बातचीत के लिए बुलाया गया। निजी अस्पताल और नर्सिंग होम सोसायटी के सचिव डॉ विजय कपूर ने कहा कि हमारी मांग मुख्यमंत्री से मिलने की थी, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने हमसे विधानसभा में मुलाकात की। हमने उन्हें विधेयक वापस लेने की अपनी मांग से अवगत कराया। (भाषा/वेबदुनिया) 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More