Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Bakra Eid : दिल्‍ली की पशु मंडी में आया दुर्लभ बकरा, कीमत 10 लाख रुपए, जानिए क्‍या है खासियत...

हमें फॉलो करें Bakra Eid : दिल्‍ली की पशु मंडी में आया दुर्लभ बकरा, कीमत 10 लाख रुपए, जानिए क्‍या है खासियत...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 17 जून 2024 (18:32 IST)
Rare goat found in Delhi's cattle market : पुरानी दिल्ली में जामा मस्जिद के पास स्थित मीना बाजार में लगी पशु मंडी में बिक्री के लिए लाए गए एक बकरे की कीमत 10 लाख रुपए है, क्योंकि इसके शरीर पर 'अल्लाह' और 'मोहम्मद' लिखा है। बकरा व्‍यापारी ने कहा, हम इसे उसी को बेचेंगे जो सबसे ऊंची बोली लगाएगा। बाजार में अलग-अलग कीमत के बकरे हैं। 
ईद-उल-अज़हा के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग पशुओं की कुर्बानी देते हैं जिसके लिए हर साल मीना बाजार समेत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पशु मंडिया सजती हैं। इस बार बकरीद 17 जून सोमवार यानी आज मनाई जा रही है।
‘अल्लाह’ व ‘मोहम्मद’ लिखे बकरे के मालिक मोहम्मद तालीम ने कहा, ये दुर्लभ बकरे बेशकीमती हैं क्योंकि इन पर ‘अल्लाह’ लिखा है। मुंबई से 10 लाख रुपए की बोली लगी है, लेकिन हमने कोई निश्चित कीमत तय नहीं की है। हम इसे उसी को बेचेंगे जो सबसे ऊंची बोली लगाएगा।
बाजार में अलग-अलग कीमत के बकरे हैं जिनमें से कुछ के दाम लाखों रुपए तक हैं। बकरा व्यापारी शाहरुख खान ने बताया कि उनके पास 'अल्लाह रक्खा' और 'ऋतिक' नाम के बकरे हैं। उन्होंने कहा कि दो साल के 'ऋतिक' नाम के बकरे की कीमत दो लाख रुपए रखी थी, लेकिन मोलभाव के बाद इसे सवा लाख रुपए में बेच दिया। (भाषा) (File Photo) 
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

48 घंटे में मौत, Corona Virus के बाद जानलेवा बै‍क्टीरिया से हड़कंप, जानिए कैसे बचें