दुनिया के सामने आईं रणवीर-दीपिका की शादी की तस्वीरें

Webdunia
गुरुवार, 15 नवंबर 2018 (21:07 IST)
मुंबई। इटली के लेक कोमो में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और लाखों दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की शादी बुधवार को कोंकणी रीति-रिवाज से हुई थी जबकि गुरुवार को इनका विवाह सिंधी रीति-रिवाज से संपन्न हुआ। सिंधी तरीके से हुए विवाह की ताजा तस्वीर भी दुनिया के सामने आ गई है जिसमें नवविवाहित जोड़ा बहुत सुन्दर और प्यारा लग रहा है।
 
 
यूं तो बुधवार को ही दोनों के परिवार व बेहद करीबी दोस्तों रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को पति-पत्नी का दर्जा मिल गया था लेकिन चूंकि रणवीर सिंधी है लिहाजा उनका परिवार चाहता था कि उनके रीति रिवाज से भी विवाह हो, लिहाजा ये रस्म भी आज निभाई गई। शादी की दोनों ही रस्मों में बॉलीवुड का यह सुपरहिट जोड़ा अपनी अमिट छाप मौजूद 30 मेहमानों के ऊपर छोड़ रहा था।
 
दीपिका लाल लहंगे में शादी के मंडप में पहुंचीं। सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया दीपिका के लहंगे के पल्लू पर लिखा था- सदैव सौभाग्यवती भव:।
कोंकणी रीति-रिवाज से बुधवार को जब दीपिका की शादी हुई थी, तो उसमें उन्होंने कांजीवरम सिल्क की साड़ी पहन रखी थी, वहीं उन्होंने सोने का नेकलेस और कमरपट्टा रिंग्स और पायल भी पहन रखी थी। शादी की रस्में पूरी होने के बाद अपने पिता प्रकाश पादुकोण के गले लगकर दीपिका खूब रोई थीं।
 
इटली के लेक कोमो जहां विवाह की पवित्र रस्में पूरी हुईं, वह जगह हैरिटेज है, जहां आप रात को रुक नहीं सकते। इस हैरिटेज तक सिर्फ नदी के मार्ग से ही पहुंचा जा सकता है। शादी के कवरेज से मीडिया को भी काफी दूर रखा गया था।
 
कुछ समाचार चैनल के रिपोर्टर हैरिटेज के बाहर तक जरूर पहुंचे लेकिन उन्हें अंदर आने की मनाही थी। यहां तक कि रिपोर्टर के हाथ में हरे रंग का बेल्ट पहना दिया गया था ताकि उनकी हर हरकत पर पैनी नजर हो। यही नहीं, कैमरों पर भी विशेष प्रकार का स्टीकर लगाया था ताकि कोई भी तस्वीर कैद नहीं की जा सके।
 
इटली से आने के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के रिसेप्शन का आयोजन 28 नवंबर को मुंबई के एक होटल में किया जाएगा। इससे पहले एक वेडिंग रिसेप्शन बेंगलुरु में भी होगा, जो कि 21 नवंबर को होगा। इस रिसेप्शन में ही पहली बार दीपिका और रणवीर बतौर दंपति अपनी पहली अपीयरेंस देंगे। चूंकि दीपिका बेंगलुरु से हैं, तो यह आयोजन खासतौर से वहीं होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

JNU ने तुर्की की यूनिवर्सिटी के साथ किया समझौता रद्द, कहा- देश के साथ खड़े हैं

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कांग्रेस मनाएगी जश्न, 21 मई को महाराष्ट्र में निकालेगी तिरंगा यात्रा

राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में कड़ी सुरक्षा, पाकिस्तानी सिम पर प्रतिबंध

Operation Sindoor से दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत, टिक नहीं पाए तुर्किए के UAV

नक्‍सलियों के खिलाफ 'ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट' को लेकर सुरक्षाबलों ने किया यह दावा

अगला लेख