जयपुर। राजस्थान के पाली जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक तेज गति कार ने रामदेवरा जा रहे 7 पैदल श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी जिनमें से 3 महिला श्रद्धालुओं की उपचार के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए।
थाना अधिकारी प्रेमाराम ने रविवार को बताया कि ब्यावर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालपुरा घाटा के पास एक तेज गति से जा रही कार ने रामदेवरा जा रहे 7 पैदल श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी जिससे सुगरी मेहरात (40), पूजा रावत (18) और पताशी मेहरात (58) की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि सुल्तान, गन्नी, काजन और पार्वती घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि टक्कर मारने के बाद घटनास्थल से फरार हुए कार चालक देवकरण (65) को 2 किलोमीटर दूर गिरफ्तार किया गया। उस पर भादंसं की धारा 279, 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।