जम्मू। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ पाकिस्तानी सेना द्वारा बुधवार को बिना उकसावे के गोलीबारी की गई, जिसमें एक 55 वर्षीय नागरिक की मौत हो गई।
जम्मू में आर्मी बेस के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेन्दर आनंद ने बताया, ‘दोपहर करीब 12 बजे पाकिस्तानी सेना द्वारा नौशेरा सेक्टर में बिना उकसावे के गोलीबारी की गई, जिसमें दीईंग गांव निवासी बोद्धराज की मौत हो गई।’
उन्होंने बताया कि गोलीबारी के कारण बोद्धराज घायल हो गया और उसे सेना की मेडिकल यूनिट द्वारा तत्काल वहां से निकाला गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया, ‘भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।’ सेना के अधिकारियों ने मृतक के परिवार को हरसंभव मदद का वादा किया है।
पिछले तीन दिनों में दूसरी दफा पाकिस्तानी सेना द्वारा नौशेरा सेक्टर में सीमा पार से बिना उकसावे के गोलीबारी की गई। गत 24 दिसंबर को पाकिस्तानी सेना द्वारा चौकियों को निशाना बनाया गया और सुबह साढ़े नौ बजे से पांच घंटे तक सेक्टर के केरी, लाम, पुखरनी और पीर बदासेर क्षेत्रों के गांवों पर गोलीबारी की गई।