Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान में भारी बारिश, धौलपुर में 24 घंटे में 200 मिलीमीटर बरसात

हमें फॉलो करें rajasthan rain

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (12:39 IST)
Rajasthan rain : राजस्थान के अनेक इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। राज्य में नदियां उफान पर है, सड़कों पर पानी भरा हुआ है। बीते चौबीस घंटे में धौलपुर में सबसे अधिक 200 मिलीमीटर बारिश हुई।
 
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर तथा पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वर्षा हुई। इसी दौरान दौसा, अलवर, झुंझुनू, सवाई माधोपुर में भारी वर्षा तथा धौलपुर, करौली एवं भरतपुर जिले में अति भारी वर्षा दर्ज की गई।
 
सबसे अधिक बारिश धौलपुर में हुई, जो 200 मिलीमीटर है। इसी तरह भरतपुर के नदबई में 15 सेंटीमीटर, धौलपुर के बाड़ी में 15 सेमी, करौली में 14 सेमी,दौसा के महुआ में 9 सेमी, अलवर के कठूमर में 9 सेमी, झुंझुनू के पिलानी में 8 सेमी बारिश हुई।
 
राज्य के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सवाई माधोपुर, जयपुर, बारां, सीकर व दौसा जिले में भी इस दौरान अनेक जगह पर 2 से लेकर 7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
 
राजधानी जयपुर में कई दिन से लगातार बादल छाये हुए हैं। गुरुवार सुबह से अनेक इलाकों में रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो रही है। मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश का दौर आगामी 5-7 दिन जारी रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज होने की संभावना है।
 
वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 9 से 13 अगस्त तक पुनः मानसून सक्रिय होने तथा अनेक स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अखिलेश यादव ने भाजपा को क्यों कहा भारतीय जमीन पार्टी?