राजस्थान के 4 जिलों में भारी बारिश से 17 की मौत, कई गांव जल में डूबे

Webdunia
सोमवार, 31 जुलाई 2017 (10:16 IST)
जयपुर। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के बाढ़ जैसी स्थिति से प्रभावित जिलों में पानी के उतरने से सुधार हुआ है, हालांकि 4 जिलों में भारी बारिश के कारण अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
आपदा प्रबंधन और राहत विभाग के सचिव हेमंत गेरा ने बताया कि पिछले 22 जुलाई से अब तक जालौर, पाली, सिरौही और बाड़मेर में भारी के कारण 17 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान पाली जिले के सुमेरपुर में एक दुपहिया वाहन सवार के उफनती नदी में बह जाने से मौत हो गई। शव को निकाल लिया गया है, वहीं मारवाड़ जंक्शन में बारिशजनित हादसे में 2 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
 
उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति वाले इलाकों में 22 जुलाई से अब तक हुई 17 मौतों में जालौर जिलें में 6, पाली और सिरौही में 4-4, बाड़मेर में 3 मौतें शामिल हैं। राजस्थान में 1 जून से रविवार, 30 जुलाई तक बारिशजनित हादसों में कुल 43 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 11 लोगों की मौत आकाशीय बिजली के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले के लूणी नदी में आए उफान के कारण कई गांव जलमग्न हो गए और कल रविवार को इन गांवों से 55 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
 
सेना प्रवक्ता मनीष ओझा ने बताया कि सेना की टुकड़ी ने जालौर के सांचौर से 87 लोगों को सांकड, सुर्वा, दुतवा और पदरादी गांवों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। उन्होंने बताया कि सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए सुर्वा में एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ने और सांचौर के दूतवा में एक बीमार महिला को आपातकालीन चिकित्सा आवश्यकता थी। बाड़मेर, पाली, जालौर, सिरौही जिलों में पिछले एक सप्ताह के दौरान भारी बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। सभी जिलों में जिला प्रशासन, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के लोग राहत कार्य में जुटे हैं।
 
वहीं मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, जोधपुर संभाग के अधिकतर हिस्सों, जयपुर, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।
 
पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के माउंट आबू में 5 सेंटीमीटर, पिंडवाड़ा, शिवगंज, सिरौही में 4-4 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिदंरी में 11 सेंटीमीटर, पाली के रोहट में 10 सेंटीमीटर, मारवाड़ जंक्शन में 9 सेंटीमीटर, बाड़मेर के सेडवा में 8 सेंटीमीटर, जोधपुर के तिनवरी में 8 सेंटीमीटर, बाड़मेर के बायतू में 7, पाली के सोजत, जोधपुर के भोपालगढ़ में 7-7 सेंटीमीटर, बाड़मेर के गिडा और जैसलमेर के पोखरण में 6-6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। 
 
विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। (एजेंसी) 
Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

लालबाग पैलेस के जीर्णोद्धार एवं उद्यान पुनर्विकास के लिए मुख्यमंत्री यादव ने किया भूमिपूजन

राहुल गांधी के फोटो के साथ अमित मालवीय ने लगाया पाक जनरल आसीम मुनीर का चेहरा, कहा दोनों का एजेंडा एक

पकड़े जाने पर क्यों पराया हो जाता है अपना जासूस? क्या है जासूसों पर सरकारों का 'नो कमेंट' नियम!

राज्य शासन की विकास यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का मुख्‍यमंत्री ने किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सराफा बाजार में मंत्रियों संग उठाया व्यंजनों का लुत्फ

अगला लेख