Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

लाउडस्पीकर विवाद पर राज ठाकरे का भाई उद्धव पर तंज, हमारे पास योगी नहीं 'भोगी' है

हमें फॉलो करें लाउडस्पीकर विवाद पर राज ठाकरे का भाई उद्धव पर तंज, हमारे पास योगी नहीं 'भोगी' है
, गुरुवार, 28 अप्रैल 2022 (14:29 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के मुखिया राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर मामले में अपने भाई उद्धव ठाकरे की सरकार पर तंज करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में हमारे पास योगी नहीं 'भोगी' है।
 
मनसे नेता ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीक हटाने को लेकर यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ करते हुए ट्‍वीट कर कहा कि धार्मिक स्थलों, खासकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं और योगी सरकार का आभारी हूं। दुर्भाग्य से महाराष्ट्र में हमारे पास कोई ‘योगी’ नहीं है, हमारे पास सत्ता के ‘भोगी’ हैं।
 
सरकार को अल्टीमेटम : इस बीच, राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए उद्धव ठाकरे सरकार को 3 मई तक का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो मनसे मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएगी। ठाकरे ने कहा कि हम नहीं चाहते कि महाराष्ट्र में कोई दंगा हो। उन्होंने कहा कि वह किसी भी धर्म के विरोध में नहीं हैं, लेकिन धर्म कानून से बड़ा नहीं है। 
 
योगी का एक्शन : उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 11000 से ज्यादा धर्मस्थलों से अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकरों को हटा दिया गया और करीब 35 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकरों की आवाज को नियंत्रित किया गया है। योगी सरकार ने इस कार्य के लिए 30 अप्रैल की टाइमलाइन तय की है। योगी सरकार ने सभी थानों से इस मामले में रिपोर्ट भी मांगी है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP Board 10th-12th Result 2022: बच्चों में बोर्ड परीक्षा के रिज़ल्ट के तनाव को कम करने के लिए पैरेंट्स इन बातों का रखें ध्यान