Radhika Yadav Murder case : हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। राधिका नेशनल लेवल की प्लेयर थी। इन्होंने कई मेडल भी जीते थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पूछताछ में बताया कि वह बेटी के बार बार रील बनाने और उसके टेनिस अकादमी चलाने से नाराज था।
पुलिस ने बताया कि घटना गुरुग्राम के सुशांत लोक में स्थित दो मंजिला मकान में उस समय हुई जब 25 वर्षीय राधिका जब खाना बना रही थी। उसे पीछे से गोली मारी गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि राधिका के पिता 49 वर्षीय दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से .32 बोर की लाइसेंसी पिस्तौल बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक पिता ने राधिका को 5 से अधिक गोलियां मारी हैं। घटना के समय राधिका की मां भूतल पर थीं। राधिका का भाई और चाचा कुलदीप भी घर पर ही मौजूद थे। पुलिस की एक टीम घर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
मीडिया खबरों के अनुसार, प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बेटी के रील बनाने से नाराज था। उसने उसे कई बार रील बनाने से रोका भी था। लेकिन उसने अपने पिता की बात को अनसुना कर दिया।
पुलिस पूछताछ में दीपक ने बताया कि 3 माह पहले ही राधिका ने कंधे की चोट की वजह से टेनिस खेलना छोड़ दिया था। इसके बाद उसने अपने गांव वजीराबाद में टेनिस अकादमी शुरू कर दी थी। इस बात से वह खासा नाराज था। गांव वाले भी उसे ताना देते थे कि बेटी की कमाई खा रहा है। इसी वजह से दोनों में बहस भी हुई थी।
edited by : Nrapendra Gupta
photo : social media