Biodata Maker

मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जिलाधिकारियों के साथ बैठक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 17 नवंबर 2025 (17:09 IST)
Dhami meeting with District Magistrates: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राज्य की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और प्रशासनिक कार्यप्रणाली में अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के संबंध में जिलाधिकारियों के साथ बैठक की।
 
चार घंटे चली बैठक में, मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा सीजन की तैयारियों में तेजी लाने और सभी पर्यटन स्थलों पर सड़क, पेयजल आपूर्ति और पार्किंग व्यवस्था जैसी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी जिलों में कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रजत जयंती समारोह के दौरान साझा किए गए दृष्टिकोण के अनुरूप किए जाएं।
 
फजी प्रमाण पत्रों की जांच के निर्देश : धामी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- हाल ही में कुछ जगहों पर कूटरचित दस्तावेजों की आड़ में बाहरी लोगों को बसाने के मामले प्रकाश में आए हैं। ऐसे में सभी जिलाधिकारियों को पिछले तीन साल में बने स्थाई निवासी प्रमाण पत्रों की जांच के निर्देश देते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सभी अस्पतालों में दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने एवं महिला और बाल रोग चिकित्सकों की तैनाती को सुनिश्चित करने के लिए सूची शासन को उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देश दिए।
<

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार ने उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास को अभूतपूर्व गति प्रदान की है। हमारी सरकार के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि वर्तमान में राज्य में ₹2 लाख करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं पर तीव्र गति से कार्य… pic.twitter.com/1R55f6qgq6

— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 17, 2025 >
वाहनों की सघन चेकिंग : दिल्ली में हुई घटना को ध्यान में रखते हुए बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जाए। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए एवं अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर यह सुनिश्चित करें कि प्रभावित क्षेत्रों में ठंड से बचने के व्यापक इंतजाम हो। अधिकारियों को वैरिफिकेशन ड्राइव में तेजी लाने एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने हेतु भी निर्देशित किया।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अयोध्या में ध्वजारोहण, धर्मध्वज पर अंकित हर चिह्न की है खास विशेषता

बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी को मिला नोटिस, खाली करना होगा सरकारी आवास, कहां होगा नया ठिकाना?

चीन का भड़काऊ बयान, हम अरुणाचल को मानते ही नहीं

एक पैसे की बेईमानी की हो तो हर सजा मंजूर.. केजरीवाल ने ऐसा क्‍यों और कहां कहा?

जिंदगी के मैदान में भी दिखाया जज्‍बा, मां की मौत के बावजूद SIR सर्वे में जुटी रहीं इंदौर की BLO नीलू गौड़

VIT में छात्रों के बवाल के बाद अब प्रोफेसर की मौत, कांग्रेस ने मामले की जांच की मांग

SIR में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए कौनसा फॉर्म भरें और उसके साथ कौनसे दस्तावेजों लगेंगे

BJP ऑफिस के टाइपिस्ट की बेटी की शादी में शामिल हुए गृह मंत्री अमित शाह, क्यों हो रही है विवाह समारोह की चर्चा

कैबिनेट ने दी 19919 करोड़ के 4 बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, रेयर अर्थ पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला

Delhi blasts के बीच नूंह से वकील गिरफ्तार, ISI को देता था खूफियां जानकारियां

अगला लेख