Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Adi Shankaracharya : 130 टन की एक ही शिला से बनी है आदि शंकराचार्य की प्रतिमा, PM मोदी ने किया अनावरण

हमें फॉलो करें Adi Shankaracharya : 130 टन की एक ही शिला से बनी है आदि शंकराचार्य की प्रतिमा, PM मोदी ने किया अनावरण

एन. पांडेय

, शुक्रवार, 5 नवंबर 2021 (09:43 IST)
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंचकर सबसे पहले बाबा केदारनाथ की पूजा कर अब केदार धाम की पुनर्निर्माण कामों का निरीक्षण किया। साल 2013 में उत्तराखंड में आई बाढ़ में केदारनाथ मंदिर के बगल में बनी आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि बह गई थी।

अब केदारनाथ मंदिर के ठीक पीछे शंकराचार्य की नई प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस प्रतिमा का अनावरण किया। आदि शंकराचार्य ने सनातन धर्म के प्रसिद्ध चारों धाम और मठों की स्थापना की थी। आदि शंकराचार्य की प्रतिमा कर्नाटक के मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाई है।
webdunia

इस साल सितंबर महीने में मूर्ति को मैसूर से चिनूक हेलीकॉप्टर के द्वारा उत्तराखंड ले जाया गया और यहां कृष्ण शिला (ब्लैक स्टोन) से मूर्ति को बनाया गया। प्रतिमा के निर्माण के लिए लगभग 130 टन की एक ही शिला का चयन किया गया था। शिला को तराशने और कांटने-छांटने के बाद  प्रतिमा का वजन तकरीबन 35 टन ही रह गया। प्रतिमा की ऊंचाई लगभग 12 फुट है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Excise duty घटाने के बाद जानिए क्या हैं देश अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम