अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने अहमदाबाद नगर निगम (AMC) के नोटिस के बाद अपना अवैध निर्माण खुद ही तोड़ लिया।
रबरी कालोनी स्थित अपनी दुकान के पास अवैध निर्माण करने को लेकर निगम ने प्रह्लाद को तीन नोटिस जारी किए थे। अंतिम बार 17 जून को एक नोटिस जारी किया गया था। जिस समय निगम ने यह नोटिस जारी किया था, उस समय प्रह्लाद छत्तीसगढ़ में थे।
निगम उपायुक्त के मुताबिक मोदी को तीन नोटिस दिए गए थे और अवैध निर्माण को गिराने की तैयारी भी की जा रही थी, लेकिन निगम के अधिकारियों के वहां पहुंचने से पहले ही मोदी ने अवैध निर्माण को खुद ही गिरवा दिया।
मोदी ने कहा कि नगर निगम से तीन नोटिस मिलने के बाद मैंने खुद ही पहली मंजिल के निर्माण कार्य को तोड़ने का काम किया क्योंकि नगर निगम का दावा था कि यह अवैध है। मोदी कहा कि प्रभाव शुल्क चुकाने के बाद अवैध निर्माण को नियमित कर दिया था।
लेकिन इसके बाद 2015 में मैंने महसूस किया कि यह निर्माण कार्य किसी भी वक्त गिर सकता है क्योंकि यह जर्जर हो चुका था। इसके बाद मैंने एमसी के एस्टेट डिपार्टमेंट को पत्र लिखकर अधिकारियों से मुआयना करने को कहा था। एएमसी की तरफ से कोई नहीं आया, तब जाकर मैंने अवैध निर्माण को तुड़वा दिया।