Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

sandeshkhali में सभी की शिकायत सुनेगी पुलिस, दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

हमें फॉलो करें sandeshkhali में सभी की शिकायत सुनेगी पुलिस, दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024 (11:31 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (Bengal) के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने गुरुवार को कहा कि पुलिस संदेशखालि में हर व्यक्ति की शिकायत सुनेगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुमार बुधवार को संदेशखालि गए थे और पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले (North 24 Parganas District) के अशांत क्षेत्रों की स्थिति का आकलन करने के लिए रात भर वहीं रुके थे, उन्होंने वहां महिलाओं पर अत्याचार करने के दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
 
कुमार ने आज सुबह धमाखालि में कहा कि हम प्रत्येक व्यक्ति की शिकायत सुनेंगे और अगर कोई घटना है तो हम दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे और अगर लोग अत्याचार में शामिल पाए जाते हैं तो हम उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे।
 
संदेशखालि में विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से कुमार की क्षेत्र की यह पहली यात्रा है। उन्होंने दक्षिण बंगाल के अतिरिक्त महानिदेशक सुप्रतिम सरकार, बशीरहाट पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक हसन मेहदी रहमान और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकें कीं।
 
यौन हिंसा और जमीन हड़पने के आरोपों की जांच के लिए गठित राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की एक विशेष टीम गुरुवार को संदेशखालि का दौरा करेगी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर संदेशखालि में हिंसा की घटनाओं के संबंध में रिपोर्ट मांगी है और अपराध करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई का चार सप्ताह के भीतर विवरण मांगा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : मुश्किल में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, किरु हाइड्रो प्रोजेक्ट मामले में CBI की रेड