Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

PM मोदी की मां हीराबेन ने बेटे की ऐतिहासिक तस्वीरों को हाथ जोड़े, TV पर निहारा

हमें फॉलो करें PM मोदी की मां हीराबेन ने बेटे की ऐतिहासिक तस्वीरों को हाथ जोड़े, TV पर निहारा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 5 अगस्त 2020 (23:33 IST)
अहमदाबाद। जिस तरह पूरे देश के लिए 5 अगस्त का दिन अयोध्या में भगवान राम की जन्मस्थली में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रखते ही यादगार बन गया, ठीक उसी तरह अहमदाबाद में मोदी की वृद्ध मां हीराबेन के लिए भी यह अविस्मरणीय पल हमेशा हमेशा के लिए आंखों में कैद हो गया।
 
गांधीनगर के पास स्थित छोटे से घर में हीराबेन अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम को बड़े ध्यान से देख रही थीं कि किस तरह उनका बेटा पूरे देश की आस्था को एक सूत्र में बांध रहा है। उन्होंने पूरा कार्यक्रम प्लास्टिक की कुर्सी पर ही बैठकर देखा। कई बार वे भावुक भी हुईं। जब भी मंदिर के दृश्य आए, वे एकटक हाथ जोड़े हुए बैठी रहीं।
 
राज्य सूचना विभाग ने टीवी देखती हुई हीराबेन की कई तस्वीरें जारी कीं। तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि वेे हाथ जोड़कर कुर्सी पर बैठी हैं और भूमिपूजन कार्यक्रम देख रही हैं। हीराबेन अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के बाहरी क्षेत्र रायसन इलाके में रहती हैं।
webdunia
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हुए भूमिपूजन के उपलक्ष्य में गुजरात के विभिन्न हिस्सों में उत्सव मनाया गया और राज्य के तमाम मंदिरों में विशेष पूजा की गई। लोगों ने मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़कर भी खुशी जाहिर की। जैसे ही शाम का अंधियारा गहरा हुआ, लोगों ने अपने घरों के बाहर दीप जलाकर उत्सव मनाया।
 
सनद रहे कि राम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए अयोध्या पहुंचे नरेंद्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री भी बन गए हैं, जिन्होंने हनुमानगढ़ी में हनुमानजी और राम मंदिर में भगवान राम के दर्शन किए। (भाषा इनपुट के साथ) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Uttar Pradesh Coronavirus Update : सामने आए 4000 से अधिक नए मामले, नियमों की अनदेखी पर हाईकोर्ट की सख्त चेतावनी