Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

7 घरों की दीवारों, तहखानों, अलमारियों और लॉकरों से 257 करोड़ कैश और सोने की बरसात

Advertiesment
हमें फॉलो करें Piyush Jain Kanpur raid

हिमा अग्रवाल

, सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (12:26 IST)
कानपुर। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से खजाना मिलने का सिलसिला जारी है। पीयूष के कानपुर स्थित घर से 180 करोड़ कैश बरामद होने के बाद उनके कन्नौज स्थित निवास से करोड़ों की नकदी, 125 किलो सोना और अरबों की संपत्ति के दस्तावेज डीजीजीआई ने बरामद किए हैं।
Piyush Jain Kanpur raid

पूछताछ में पीयूष कैश और सम्पत्ति का ब्योरा नहीं दे पाए हैं, कर चोरी के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर इत्र कारोबारी को थाना काकादेव लाया गया है, लोगों की नजरों से बचने के लिए पीयूष थाने में कम्बल ओढ़कर लेट गया गया है। कुछ देर में डीजीजीआई पीयूष को सीएमएम कोर्ट में करेगी पेश करेंगी।
Piyush Jain Kanpur raid
अब तक पीयूष के 7 घरों की दीवारों, तहखानों, अलमारियों और लॉकरों से 257 करोड़ कैश और सोने की बरसात हुई है। कानपुर में चार, कन्नौज में 7, मुम्बई में 2, दिल्ली में एक और दुबई में दो प्रापर्टी पीयूष जैन की होने की चर्चा जोरों पर है।
Piyush Jain Kanpur raid

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स के अधिकारियों के मुताबिक पीयूष जैन को सीजीएसटी एक्ट की धारा 69 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
एजेंसियों की कार्रवाई के दौरान इत्र कारोबारी के आवास में एक तहखाना मिला है और एक फ्लैट में 300 से अधिक चाबियां मिली हैं। हालांकि इस पर डीजीजीआई की तरफ से अधिकृत बयान सामने नहीं आया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

15-18 साल की उम्र के किशोरों के वैक्‍सीनेशन के सरकार के फैसले पर एम्स के वरिष्ठ महामारी रोग विशेषज्ञ ने सवाल उठाए