पिथौरागढ़ में बादल फटा, 4 की मौत, सेना के 8 जवान लापता

Webdunia
सोमवार, 14 अगस्त 2017 (11:05 IST)
सांकेतिक चित्र
नैनीताल। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण 4 की मौत हो गई है व सेना के 8 जवान लापता हो गए हैं। 
 
अतिवृष्टि के कारण सबसे अधिक नुकसान घटियाबगड़ में तीनतोला के पास हुआ है। यहां पर सेना के 4 शिविर थे जिसके बगल में नाला बह रहा था। भारी बारिश तथा तेज बहाव में नाले पर बना पुल बह गया तथा पानी सेना के शिविर में घुस गया। इन शिविरों में सैकड़ों जवान थे जिसमें से 8 जवानों के लापता होने की सूचना है। यहां सेना के लिए कुली के रूप में काम करने वाले 3 स्थानीय लोग भी लापता हैं। इसकी पुष्टि धारचूला के उपखंड मजिस्ट्रेट (एसडीएम) आरके पांडे ने कर दी है।
 
सूत्रों से मिली जानकारी के घटियाबगड़ में सेना शिविर से कुल 12 लोग लापता हैं जिनमें से 7 जवान तथा 1 जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) हैं लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
 
पांडे ने बताया कि मालपा में बारिश ने कहर बरपाया है। यहां पर 3 दुकानें थीं, जो भूस्खलन होने से ध्वस्त हो गई हैं। यहां पर 3 लोग लापता हैं तथा 1 महिला काली नदी में बह गई थी लेकिन उसे बचा लिया गया है। अतिवृष्टि के चलते कैलाश मानसरोवर यात्रा का मार्ग भी प्रभावित हुआ है। मांगती के पास लोहे का पुल बह गया है जिससे यात्रा को सिरका में ही रोकना पड़ा है। कैलाश मानसरोवर यात्रियों का 16वां दल कैलाश दर्शन के लिए रास्ते में है। 
 
पांडे ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा को रविवार को सिरका में रोकने के आदेश दिए हैं। शनिवार को मौसम साफ रहने तथा अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करने पर ही यात्रा को आगे बढ़ाया जाएगा। 
 
पांडे के अनुसार भारी बारिश के कारण देर रात 3 बजे के आसपास ये घटनाएं घटीं। राष्ट्रीय आपदा प्रक्रिया दल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), पुलिस तथा राजस्व की टीमों को रात में ही घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। 
 
उधर धारचूला के डूंगातोली में भी हुई भारी बारिश के चलते गांव के 32 लोग बाढ़ में फंस गए थे जिन्हें बचा लिया गया। डूंगातोली के 16 परिवारों के 83 लोगों को बलुवाकोट राहत शिविर में पहुंचाया गया है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

Supreme Court ने पूजा स्थल अधिनियम से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई अप्रैल तक के लिए टाली

GIS 2025: मध्यप्रदेश लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2025 लिखेगी प्रदेश की समृद्धि का नया अध्याय

यूपी, बिहार से लेकर मध्‍यप्रदेश तक, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भयावह भीड़, बेकाबू हो रहे हालात

बागेश्वर धाम पहली बार आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कैंसर अस्पताल की रखेंगे आधारशिला, भव्य हो रही तैयारी

SGPC प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने नैतिक आधार पर अपने पद से दिया इस्तीफा, जानें कारण

अगला लेख
More