नई दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार के पेट्रोल और डीजल की मूल्य वर्धित कर (VAT) पर क्रमशः 5 रुपए तथा 3 रुपए की कटौती के फैसले के बाद मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट दर्ज की गई। मुंबई में वैट पर कटौती के बाद आज पेट्रोल का दाम 106.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 94.27 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
राज्य की एकनाथ शिंदे की सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में ईंधन पर लगने वाले वैट को कम करने की घोषणा की थी। महाराष्ट्र में सबसे सस्ता पेट्रोल रायगढ़ में हैं। यहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 105.89 है। राज्य में सबसे महंगा पेट्रोल औरंगाबाद और सिंधूदुर्ग में मिल रहा है। यहां पेट्रोल के दाम 107.93 रुपए प्रति लीटर हैं।
हालांकि देश के अन्य राज्यों में ईंधन की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं हुया जिससे इसके दाम लगातार 55वें दिन स्थिर हैं। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 96.72 रुपए और 89.62 रुपए प्रति लीटर है।
केंद्र सरकार ने मई के अंतिम सप्ताह में आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 8 रुपए और 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की थी। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम कम से कम क्रमशः 9.5 रुपए और 7 रुपए प्रति लीटर तक गिर गए थे।