मध्यप्रदेश के सिवनी का पेंच टाइगर रिजर्व इन दिनों सुर्खियों में है। दरअसल, यहां हाथियों की जमकर खातिरदारी की जा रही है। अच्छी खाद्य सामग्रियां देने के साथ ही उनकी मालिश भी की जा रही है। 5 दिनों तक चलने वाले कैंप में हाथियों के नाखून, कान और दांतों की सफाई और घिसाई भी की जा रही है। कैंप में हाथियों के ब्लड सैंपल भी लिए जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि हाथियों में कोई बीमारी तो नहीं है।
दरअसल, पेंच में हाथियों की अच्छी सेहत के लिए कैंप लगाया गया है, जहां उन्हें अच्छे भोजन के साथ ही राई के तेल से उनकी मसाज की जा रही है। 5 दिनों तक चलने वाले कैंप में हाथियों के नाखून, कान और दांतों की सफाई और घिसाई भी की जा रही है। कैंप में हाथियों के ब्लड सैंपल भी लिए जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि हाथियों में कोई बीमारी तो नहीं है।
उल्लेखनीय है कि हर साल हाथियों की खातिरदारी के लिए लगाया जाने वाला रिजुवेशन कैंप टाइगर रिजर्व की प्योरथड़ी बीट पर लगाया गया है। पेंच टाइगर रिजर्व में हाथियों का इस्तेमाल गश्त के साथ ही टाइगर रेस्क्यू के लिए भी किया जाता है।