जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले में दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी (एसएमए) से पीड़ित 18 महीने के तनिष्क के माता-पिता ने शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा से मुलाकात कर 16 करोड़ रुपए के जीवनरक्षक इंजेक्शन के लिए मदद मांगी।
राजस्थान के नागौर जिले के नड़वा गांव के तनिष्क की मां दीपिका कंवर और पिता शैतान सिंह ने मदद के लिए स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की। स्वास्थ्य मंत्री ने इसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने को कहा।
तनिष्क के पिता शैतान सिंह ने बताया, हम इसके लिए मुख्यमंत्री से जनसुनवाई के दौरान पहले ही मिल चुके हैं और उन्होंने आश्वासन दिया था। आज हम स्वास्थ्य मंत्री से मिले। उन्होंने कहा, इस पर मुख्यमंत्री ही कुछ कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले को संसद में भी उठाया था।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीवनरक्षक इंजेक्शन को कर मुक्त किया है और हमें उम्मीद है कि क्राउडफंडिंग के जरिए इसे हासिल किया जा सकता है। सिंह ने अपने बेटे की जिंदगी बचाने के लिए लोगों से दान करने की मदद मांगी है।(भाषा)
File photo