सीमा हैदर के बाद एक और पाकिस्तानी लड़की ने भारतीय युवक से शादी की, वीजा नहीं मिला तो ऑनलाइन कर लिया निकाह

Webdunia
रविवार, 6 अगस्त 2023 (22:21 IST)
जोधपुर। भारत और पाकिस्तान में हुईं दो शादियों को लेकर उठे विवाद के बाद दोनों देशों के एक और जोड़े ने हाल में बिना किसी हंगामे के और दोनों के परिवारों के आशीर्वाद से ऑनलाइन शादी की। राजस्थान के जोधपुर में रहने वाले अधिवक्ता मोहम्मद अरबाज ने पिछले सप्ताह पाकिस्तान के कराची की अमीना से डिजिटल माध्यम से निकाह किया। इस दौरान दोनों ओर बड़ी स्क्रीन लगाई गईं और काजियों ने लड़के-लड़की का निकाह कराया।
 
दूल्हे के पिता मोहम्मद अफजाल ने कहा कि दोनों पक्षों के रिश्तेदारों की मदद से कुछ महीने पहले रिश्ता तय हो गया था। दुल्हन वालों ने वीजा के लिए आवेदन किया था लेकिन इसमें देरी हो रही थी। इसलिए, हमने ऑनलाइन माध्यम से शादी कराने का फैसला किया।
 
जोधपुर में खरादियों का मोहल्ला के निवासी अरबाज ने कहा कि पड़ोसी देशों के लिए ऐसी शादियां नयी नहीं हैं क्योंकि पहले भी डिजिटल माध्यमों से शादियां होती रही हैं।
 
अरबाज ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान भी, दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद ऐसी शादियां हुई थीं।
 
उन्होंने कहा कि हम अब दुल्हन और उसके परिवार के सदस्यों के वीजा मिलने और जोधपुर आने का इंतजार करेंगे। तब एक छोटा समारोह आयोजित किया जाएगा।
 
इस साल की शुरुआत में जोधपुर के मुजम्मिल खान ने पाकिस्तान की उरुज फातिमा से ऑनलाइन माध्यम से शादी की थी।
 
पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा हैदर (30) ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहने वाले अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीना (22) के साथ रहने के लिए 13 मई को नेपाल के रास्ते एक बस में अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी।
 
4 जुलाई को सीमा को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और सचिन को अवैध अप्रवासियों को शरण देने के लिए गिरफ्तार कर किया गया था।
 
हालांकि उन दोनों को 7 जुलाई को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी और दोनों सीमा के चार बच्चों के साथ रबूपुरा में रह रहे हैं।
 
हाल ही में, 34 वर्षीय विवाहित भारतीय महिला, अंजू ने वैध वीजा पर पाकिस्तान के कबायली खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले जाकर नसरुल्ला (24) से शादी की थी। दोनों 2019 में सोशल नेटवर्किंग साइट पर दोस्त बने थे। भाषा  Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: रातभर चले पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलें, भारत ने किया करारा जवाब

India Pakistan war : एक्स पर 8000 अकाउंट्स ब्लॉक, भारत में नहीं दिखेगी इनकी पोस्ट

बीएसएफ ने सांबा में घुसपैठ के बड़े प्रयास को नाकाम किया, 7 आतंकी ढेर

भारत ने कहा- तनाव कम करने की जिम्मेदारी पाकिस्तान पर, हमले का देंगे करारा जवाब

indian navy attack on pakistan : भारत का तगड़ा पलटवार, कई शहरों में धमाके, कराची पोर्ट बर्बाद, Pakistan में लॉकडाउन जैसे हालात

अगला लेख
More