मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना में सत्ता को लेकर जारी संघर्ष थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। भाजपा चाहती है कि राज्य में उसका मुख्यमंत्री हो तो शिवसेना 50-50 पर अड़ी हुई है। AIMIM नेता असदुद्दिन औवेसी ने इस मामले में तंज कसते हुए कहा कि यह 50- 50 क्या है? क्या यह कोई नया बिस्किट है?
औवेसी ने कहा कि यह 50-50 क्या है? क्या यह कोई नया बिस्किट है? कितने 50-50 आप करोगे? भाजपा और शिवसेना को सतारा में बारिश से हुई तबाही की चिंता नहीं है। वे सभी 50-50 पर चर्चा कर रहे हैं। यह किस तरह का सबका साथ, सबका विकास है।
ओवैसी ने उद्धव ठाकरे पर चुटकी लेते हुए कहा, 'मैंने साफ तौर पर फैसला लिया है कि महाराष्ट्र की हकुमूत बनाने में एआईएमआईएम ना बीजेपी का समर्थन करेगी और ना ही शिवसेना का।
उल्लेखनीय है कि भाजपा और शिवसेना गठबंधन को राज्य में बहुमत मिला था। लेकिन दोनों ही दलों सत्ता को लेकर संघर्ष शुरू हो गया।