Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

योगी के 'ऑपरेशन रोमियो' से मनचलों में खलबली

हमें फॉलो करें योगी के 'ऑपरेशन रोमियो' से मनचलों में खलबली
मेरठ , बुधवार, 22 मार्च 2017 (16:22 IST)
मेरठ। उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले की पुलिस द्वारा छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं पर काबू पाने के लिए कॉलेजों के बाहर शुरू किए गए 'ऑपरेशन रोड रोमियो' अभियान के चलते शहर के मनचलों के साथ-साथ होटल संचालकों में भी खलबली मच गई है। पुलिस ने होटलों में की गई छापामारी के दौरान बरामद हुक्का फ्लेवर की बोतलों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
 
आईजी अजय आनंद ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर पुलिस की एंटी रोमियो टीम का गठन किया गया है। जोन के सभी जिलों के सभी थानों में गठित इन टीमों में एक दरोगा, 3 सिपाही और महिला कांस्टेबल रखे गए हैं। 
 
थाना स्तर पर गठित टीम के सदस्यों को ऐसे इलाकों में तैनात किया गया है, जहां छेड़छाड़ की घटनाएं होती हैं। टीम द्वारा हर रोज कॉलेजों के बाहर ऑपरेशन रोड रोमियो चलाया जाएगा। टीम सही काम कर रही है या नहीं इस पर नगर पुलिस अधीक्षक नजर रखेंगे।
 
नगर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस का उद्देश्य इस अभियान के जरिए शहर में ऐसा माहौल बनाना है कि दिन हो या रात कोई भी महिला या युवती खुद को असुरक्षित महसूस नहीं करे।
 
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत शहर के बदनाम होटलों में भी छापामारी की जा रही है। अभियान के तहत थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक होटल में हुक्का बार चलता मिला। यहां से पुलिस ने फ्लेवर की बोतलें और टोबको लिखे रैपर बरामद किए हैं। सभी को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा रहा है। पुलिस का कहना है कि फ्लेवर की आड़ में युवाओं को हल्का नशा दिया जा रहा था। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जीएसटी 1 जुलाई से लागू होने की उम्मीद : सिसोदिया