Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जेएनयू से लापता हुआ एक और छात्र

हमें फॉलो करें जेएनयू से लापता हुआ एक और छात्र
नई दिल्ली , बुधवार, 10 जनवरी 2018 (12:51 IST)
नई दिल्ली। नजीब अहमद के बाद अब जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से एक और छात्र लापता हो गया है। 
 
लापता छात्र की पहचान मुकुल जैन के रूप में की गई है। वह पिछले दो दिन से लापता है। पुलिस के अनुसार
गाजियाबाद निवासी मुकुल जैन जेएनयू में स्कूल ऑफ लाइफ साइंस का छात्र था। वह सोमवार को जेएनयू आने के बाद से ही लापता है। मुकुल के परिजनों ने वसंत कुंज थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है।
 
पुलिस और जेनएयू प्रशासन की मदद से विश्वविद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई गई जिसमें मुकुल सोमवार को परिसर के पूर्वी गेट से दोपहर बाद साढ़े बारह बजे निकलते दिख रहा है। उसका मोबाइल फोन और सामान बरामद कर लिया गया है, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है।
 
इसके पहले 15 अक्टूबर 2016 को नजीब अहमद लापता हो गया था जिसे लेकर जेएनयू प्रशासन और सरकार छात्र संघ के निशान पर रहे।  नजीब की गुमशुदगी विपक्ष के लिए एक बड़ा मुद्दा बन गया है। उसे अब तक सीबीआई भी नहीं खोज पाई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नहीं सुधरे, फोन पर तीन तलाक, दर्ज हुआ मामला